Wednesday 15 January 2025 10:30 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ की ईदगाह मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 30 जोड़ें बने हमसफर

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  हुसैनी सोसाइटी झालावाड़ की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 13वा सामूहिक विवाह सम्मेलन ईदगाह मैदान झालावाड़ में संपन्न हुआ l जिसमें 30 जोड़ो का निकह संपन्न हुआ l सम्मेलन में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता फरीद चौधरी, पीसीसी सदस्य सैयद इमरान अली रहे l दूल्हा दुल्हन एक  दूसरे के हमसफर बने l निकाह हाफिज मोहम्मद रफी साहब हाफिज जाकिर साहब हाफिज अतीक साहब हाफिज रिजवान साहब एवं कुतबा एवं दुआ मोईन अशरफ साहब ने किया l हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की l

हुसैनी सोसायटी की ओर से आने वाले सभी लोगों के लिए खाने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई थी l हुसैनी सोसाइटी के जिला सदर सैयद राशिद अली ने बताया कि कार्यक्रम में हुसैनी सोसाइटी की बकानी एवं चोमेला मांगरोल ब्रांच ने भी अपना संपूर्ण योगदान दिया l कोटा बूंदी झालावाड़ एवं मध्यप्रदेश के जोड़ों ने शिरकत की l

हुसैनी सोसायटी की ओर से पत्रकारों का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया l हुसैनी सोसाइटी (रजि,) ब्रांच झालावाड आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ के संवाददाता राम लाल रेगर को भी  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l राम लाल रेगर ने सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया l

कार्यक्रम में नयाब सदर अलीम खान, शाहिद पठान, जनरल सेक्रेट्री शब्बीर अली, गुड्डू भाई, आसिफ शेरवानी, अब्दुल सलीम, भाई साबिर, भाई नासिर खान, वहाबी रईस, चिश्ती घोसी, हाजी मुख्तार, अल्ताफ, लीलगर, बल्ला, पार्षद रहमान खान, रिंकू पठान, वसीम मिस्त्री, वकार, पार्षद नईम खान, अदनान मिर्जा, शादाब शेख आदि कमेटी के मेंबरो ने शिरकत की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close