Friday 08 November 2024 6:16 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

समाजहित एक्सप्रेस के संपादक गाड़ेगांवलिया को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने का आमंत्रण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रैगर समाज पंचायत द्वारा समय समय पर समाज को जोड़ने और समाज को बुलंदी पर पहुँचाने के लिए कार्यक्रम करवाए जाते रहे हैं l मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में 07 सितंबर 2023 को मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी की अगुवाई में धर्मेन्द्र कुमार दोतानिया (कार्यकारिणी सदस्य) सहित रविवार 3 सितंबर 2023 को समाजहित एक्सप्रेस के ऑफिस में पहुँच कर संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया से मुलाकात कर जन्माष्टमी उत्सव का निमंत्रण कार्ड देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया l

“जन्म” संसार में पदार्पण की पहली-पहल शुरुआत और जन्मदिन उसी स्वर्णिम क्षण से एकाकार होने का एहसास l ऐसे तो जन्मदिन हर किसी के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है l जन्मदिन चाहे अपना हो, अपनों का हो या किसी और का, हमेशा ही एक उत्सव का विषय होता है, किन्तु अगर जन्मदिन स्वयं श्रृष्टिकर्ता परमपिता परमेश्वर का हो तो महोत्सव बन जाता है l

रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी ने बताया कि श्री विष्णु मंदिर के भूतल व प्रथम तल पर भगवान श्री कृष्ण जी की मनमोहक झाकियां प्रसिद्द कलाकारों के द्वारा सजाई जाएगी, इसके अलावा देश विदेश के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण रासलीला का संजीव मंचन किया जायेगा l देर रात 12 बजे आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा l    

धर्मेन्द्र कुमार दोतानिया (कार्यकारिणी सदस्य) ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हम श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 07 सितंबर 2023 को मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में धूमधाम से मनाने जा रहे हैं इस अवसर पर रैगर समाज की कई प्रतिष्ठित विभूतियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण कार्ड द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है l इसके अलावा कार्यक्रम में आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है l समाज में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर बनी हुई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close