मंजू नायर को शैक्षिणिक व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में मंजू नायर को शैक्षिणिक व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय
मंजू नायर (उपनाम मंजरी) का जन्म 24 जून 1964 को अंडमान निकोबार मे हुआ है और वह हिंदी की सेवा में तीस साल से सलंगन है l इनके पिता का नाम अरविंद नायर व माता का नाम शांता नायर है l शिक्षा में डॉक्टर (भूगोल) तक प्राप्त की है l
प्रोफशन : सह्आचर्य
कृति : 02 विभूति, (काव्य संकलन), व द्वीपसंजीवनी (कहानियाँ)
उपलब्धि : 02 तपनि अवार्ड, न्यू दिल्ली, सेवारस्म सेथिया पुरस्कार
रिसर्च पेपर : 02 अहिंदी भाषी
राष्ट्र भाषा के प्रति सेवlरत ????