Friday 11 April 2025 8:20 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

अखिल भारतीय रेगर पंचायत समिति की कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी बैठक संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  अखिल भारतीय रेगर पंचायत समिति (पंजीकृत) पुष्कर की कार्तिक पूर्णिमा के मेले की तैयारी को लेकर गंगा माता मंदिर पुष्कर में समिति की बैठक अध्यक्ष श्रीमान जितेंद्र जी खेतावत की अध्यक्षता में रखी गई । बैठक में कार्तिक पूर्णिमा को अंतरराष्ट्रीय मेले को लेकर व्यवस्थाओं, आगंतुक दर्शनार्थियों के रहने की व्यवस्था, मंदिर के रखरखाव, साज-सज्जा, डेकोरेशन के बारे में चर्चा की गई। और रात्रि सत्संग हेतु संत महात्माओं को आमंत्रित करने पर चर्चा की गई।

सुखदेव आरटिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में महामंत्री मदनलाल चौहान अजमेर, कोषाध्यक्ष देवी लाल बाकोलिया पुष्कर, मांगीलाल नोगिया, पांचू लाल फुलवारी बबाईचा, रामधन डडवाड़िया केकड़ी, सोहनलाल दोलिया अजमेर, मोतीलाल दोतानिया नसीराबाद, सुखदेव आरटिया बिजयनगर, अर्जुन लाल बाकोलिया पुष्कर, सोहनलाल उदेनिया नांदला, नाथूराम सिंवासिया अजमेर, हरीश बाकोलिया पुष्कर, भंवरलाल मंडोलिया गगवाना, कैलाश कांसोटिया महाराज करकेड़ी, बन्ना राम जी महाराज कृष्णापुरी किशनगढ, चंद्रभान कुर्ड़िया ब्यावर, अशोक सुंकरिया अजमेर, प्रेम प्रकाश बाकोलिया पुष्कर, पुखराज कुरडिया, लालू राम मौर्य, जगदीश बाकोलिया, गणपत लाल बाकोलिया पुष्कर, लक्ष्मण लाल कुर्ड़िया नारेली, डॉक्टर जीवराज बोकोलिया, अमर सिंह देवतवाल एडवोकेट, डूलाराम नंगलिया बिजाथल नागौर आदि गणमान्य एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया ।

अध्यक्ष जितेंद्र जी खेतावत ने 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया  और विधानसभा चुनाव में जहां रैगर समाज के प्रतिनिधि चुनाव लड़ रहे हैं, उनके पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया । बैठक में ही मंदिर के स्टोक रजिस्टर में दर्ज उपलब्ध सामग्री, सोने – चांदी के मुकुट आदि का भौतिक सत्यापन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close