Tuesday 08 October 2024 8:56 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली युवा जागृति मंच की मुहिम के तहत जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पौधारोपण किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच की मुहिम जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति, स्त्री हो या पुरुष पेड़ लगाएं के तहत ज्वालापुरी आर ब्लॉक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने पार्क में जन्मदिन पर जयपाल सिंह बम्बोरिया जी, जियान्शु बहल, लक्ष्यिता गाड़ेगांवलिया, ख्वाईश बहल तथा वैवाहिक वर्षगांठ पर अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, प्रेम सोलंकी जी, करण सिंह जी द्वारा रविवार 10 दिसम्बर को संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित भी किया गया ।

रविवार को दिल्ली युवा जागृति मंच की मुहिम आओ पेड़ लगाएं के तहत 22 नवम्बर को अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल के छोटे बेटे जियान्शु बहल, 23 नवम्बर को रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया की सुपौत्री लक्ष्यिता गाड़ेगांवलिया, 7 दिसम्बर को जयपाल सिंह बम्बोरिया जी ( A.C.P ) सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस नांगलोई व 14 दिसम्बर को भाई सुरेन्द्र बहल के बड़े बेटे ख्वाईश बहल आदि ने अपने अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्क में पौधारोपण किया l

वैवाहिक वर्षगांठ 7 दिसम्बर को श्री श्याम प्रभु कृपा मण्डल के पदाधिकारी करण सिंह जी की, 8 दिसम्बर को महासचिव प्रेम सोलंकी जी की व 10 दिसम्बर को दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल की इन तीनो ने मुहिम आगे बढ़ाते हुए अपनी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पार्क में पौधारोपण किया l इस अवसर पर सभी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये।

इस अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन जीने के लिए शुद्ध हवा चाहिए लेकिन हम हर दिन विकास के नाम पर कुछ पेड़ काट रहे हैं । इसलिए हमने पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से लोगो में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह मुहिम शुरू की कि प्रत्येक व्यक्ति, स्त्री हो या पुरुष अपने जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पेड़ लगाएं । देखा गया है कि व्यक्ति अपना जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ मनाने के लिए काफी खर्चा करके आडंबर करता है, यदि ऐसे अवसरों पर हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाकर भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए आक्सीजन सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान होगा ।

महासचिव प्रेम सोलंकी जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आरंभ मूल उद्देश्य वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग के असर को ध्यान में रखते हुए हम छोटे-से प्रयास से एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं l इस कार्यक्रम के तहत हमारे पेड़ लगाने से क्षेत्र में प्रदूषण स्तर भी नियंत्रित होता है और हमें ताजी हवा भी मिलती है l इसके ज़रिए वन्यजीव संरक्षण में मदद करने का उद्देश्य भी सफल होगा l हमारे द्वारा लगाये गए पेड़ जब बड़े होंगे तो इन पेड़ों के फलों को खाने के लिए बड़ी संख्या में पक्षी व जीव-जंतु आएँगे उनको बसेरा मिलेगा जो एक पुण्य का कार्य है l

इस अवसर पर मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी, किशन लाल बागोरिया सचिव व प्रधान राव विहार RWA, रघुबीर सिंह गाड़ेगावलिया संपादक समाजहित एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल, मंगल मल्होत्रा जी पूर्व प्रधान निहाल विहार खटीक समाज, प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी प्रधान श्री श्याम प्रभु कृपा मण्डल, हरिशचन्द राजौरा जी प्रधान प्राचीन शिव मंदिर आर ब्लॉक ज्वालापुरी, सोनू सनातनी जी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 45, महेन्द्र निमुचानिया जी, करण सिंह जी पदाधिकारी श्री श्याम प्रभु कृपा मण्डल, राज बड़गुजर कांग्रेस नेता, हरीराम बागोरिया जी, राकेश खिंच्ची पूर्व कोषाध्यक्ष, श्याम लाल बागड़ी जी सदस्य, तरूण नागर सदस्य दिल्ली युवा जागृति मंच के अलावा अनेक गणमान्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर पौधारोपण की मुहिम में दिल्ली युवा जागृति मंच के सदस्यों का मार्गदर्शन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close