रुद्र सेना हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने मोबाइल लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रविवार 17 दिसंबर 2023 को सुबह भेरूपुरा बस्ती झालरापाटन चौराहा पर रास्ते पर जाते समय गौ सेवक लक्ष्मण सिंह सैनी (राष्ट्रीय सचिव हिंदू रुद्र सेना) को मोबाइल मिला l मोबाइल से संबंधित व्यक्ति अजहरुद्दीन कुरैशी का फोन आया, तो संगठन द्वारा सामने वाले व्यक्ति को पाटन थाने में बुलाकर के थाना अधिकारी महावीर सिंह के समक्ष जांच पड़ताल करने के बाद अजहरुद्दीन कुरैशी व पिता करीमभाई कुरेशी को मोबाइल दिया गया, मोबाइल प्राप्त होने के बाद अजहरुद्दीन कुरैशी व पिता करीमभाई कुरेशी दोनों ने बहुत खुशी महसूस की और पुलिस और रुद्र सेना हिंदू संगठन का धन्यवाद व्यक्त किया l
रुद्र सेना हिंदू संगठन हमेशा निस्वार्थ भावना से सेवा करता आया है और करता रहेगा l इस मौके पर मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सोनी, झालरापाटन नगर संयोजक कमल सोनी, रुद्र सेना जिला उपाध्यक्ष बजरंग सिंह गुर्जर झालरापाटन तहसील मीडिया प्रभारी अनिल सुमन, गुरु अभिषेक नामदेव, ग्राम धनोदी से ग्राम संयोजक रामगोपाल गुर्जर, नैतिक सोनी, अभय प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l