महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर झालावाड़ में एनएसयूआई द्वारा कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा झालावाड़ स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय की गांधी वाटिका में शहीद दिवस के रूप में आयोजन किया गया l जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके बहादुर योगदान को याद किया l आज के ही दिन महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मार कर हत्या कर दी थी ।
कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने छात्रों को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा एक राष्ट्रीय आदर्श तभी हो सकता है जब समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठे नागरिक की प्रगति और उन्नति हो, हमें बिना किसी भेदभाव के धर्मनिरपेक्ष की नीति पर सबको साथ लेकर चलना चाहिए l
कार्यक्रम में कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेमंत बेरवा, राहुल गोयल पूर्व पार्षद, मेघवाल समाज के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दिनेश चंद मेघवाल सोयली, छात्र प्रवीण नागर, सागर प्रजापत, मधुसूदन गुर्जर, राजकुमार नागर, हरीश प्रजापत, सतीश मीणा, राजवीर सिंह झाला, कुलदीप, दीपक, सूरज धाकड़, बलवंत सिंह झाला, मोहित प्रजापत, लखन मेहर, यश वर्मा सहित कई छात्र नेता उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता विकास नागर ने किया l