Saturday 12 October 2024 11:30 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

भामाशाह रामजी कौशल बारोलिया जी द्वारा दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत को ठंडे व गर्म पीने के पानी की मशीन दान दी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्‍ति के कुछ सामाजिक उत्तरदायित्व होते हैं । समाज के प्रति कुछ करने की इच्छा रखने वाले KTS Jewellers के प्रसिद्द व्यवसायी व भामाशाह रामजी कौशल बारोलिया जी ने गर्मी के सीजन को देखते हुए रविवार 17 मार्च 2024 को दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) को कार्यालय के लिए स्वच्छ ठंडे व गर्म पीने के पानी की मशीन दान स्वरुप भेंट की l

दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) कार्यालय में दैनिक सामाजिक समस्याओ के समाधान के लिए आने वाले समाज के लोगो के लिए सर्दी गर्मी के मौसम के मुताबिक स्वच्छ ठंडे व गर्म पीने के पानी की मशीन KTS Jewellers के प्रसिद्द व्यवसायी व भामाशाह रामजी कौशल बारोलिया जी की ओर से समाजहित में दान स्वरुप भेट की गई l स्वच्छ ठंडे व गर्म पीने के पानी की मशीन की इस सुविधा से समाज लाभान्वित होगा l

इस अवसर पर दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के समस्त मंत्रीमंडल के द्वारा KTS Jewellers के प्रसिद्द व्यवसायी व भामाशाह रामजी कौशल बारोलिया जी का आभार व्यक्त किया गया और उनके उतम स्वास्थ्य की कामना की गई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close