डॉ० अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक झालावाड़ में आयोजित की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l डॉ० अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति की अहम बैठक निवर्तमान संयोजक पवन मेघवाल की उपस्थिति में रविवार 17 मार्च 2024 को शहिद मुकुट बिहारी स्मारक स्थल झालावाड़ में आयोजित की गई ।
बैठक में 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाने के लिए आगामी बैठक 20 मार्च 2024 को को सांय 5:30 बजे डॉ अम्बेडकर भवन झालावाड़ में सभी सामाजिक संगठनों के जिलाध्यक्ष/ समस्त समाजो के जिलाध्यक्ष एस सी/ एस टी/ पिछड़ा वर्ग/अधिकारी कर्मचारी संघ, अल्प संख्यक समाज एवम आम्बेडकर वादी संगठनों के जिलाध्यक्ष व समस्त पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमे जयंती के कार्यक्रम के लिए कार्यकारिणी का चयन भी किया जाएगा ।
आज की अहम बैठक में निम्न साथी उपस्थित रहे जिसमे धनी राम समर्थ, कृष्ण सिंह हाड़ा, बद्री लाल जी कानूगो, एडवोकेट प्रभुलाल ऐरवाल, छीतरलाल बैरवा, गोपाल लाल , पार्षद अंजना बैरवा, पार्षद परमानंद भील, एडवोकेट इमरान अली, राधे श्याम चंदोलिया, हीरालाल बैरवा, हरीश बैरवा,शंकर जी भील,दानिश भाई, सुनीत कुमार बौद्ध, रणजीत सिंह यादव, मुनेश कुमार मीना, पवन कुमार मीना, दीपक भदोरिया, रामलखन वर्मा, धीरज कांकरिया आदि मौजूद रहे ।