समाजसेवी हरीश दोतानिया परिवार की ओर से अपनी माता की पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारे का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाजसेवी हरीश दोतानिया ने शनिवार 18 मई 2024 को अपनी माता स्व. श्रीमति मनवा देवी दोतानिया जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री विष्णु मंदिर रैगर पुरा में विधिवत पूजन अर्चन व सत्संग का आयोजन किया गया l जिसमे परिजनों सहित अनेक सामाजिक,धार्मिक और राजनैतिक लोगो ने शामिल होकर स्व. श्रीमति मनवा देवी की की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये l इस अवसर पर दोतानिया परिवार की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई थी l
माता स्व. श्रीमति मनवा देवी दोतानिया जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी हरीश दोतानिया ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि इस संसार में माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं है मेरे लिए मेरी माँ एक देवी है और पिता देवता है l मैं हमेशा अपने माता-पिता को अपने दिल में रखता हूं, मृत्यु के उपरांत भी उन्हें हमेशा याद करता रहता हूं l आज उन्हीं के दिखाए रास्तों पर चलते हुए समाज सेवा के कार्यों में हमेशा लगा रहता हूँ।
माता स्व. श्रीमति मनवा देवी दोतानिया जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर दोतानिया परिवार की ओर से श्री विष्णु मंदिर रैगर पुरा में सत्संग का आयोजन किया गया l जिसमे सैकडो महिला-पुरूष सत्संग प्रेमियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की l समाजसेवी हरीश दोतानिया ने सभी का स्वागत सम्मान किया l सत्संग में ललित राजस्थानी मण्डली व राजस्थान से विशेष आमन्त्रित डा.राजपाल सबलाणिया जी ने अपनी मधुर वाणी व मधुर भजनों से सत्संग में उपस्थित सभी सत्संग प्रेमियो को सराबोर किया l दोपहर 2 बजे आरती की गई l आरती के पश्चात प्रति भोज करवाया गया l
इस अवसर पर विधायक विशेष रवि जी, संजय नीरज जी, मदन खोरवाल जी, महेश खींची जी, KTS रामजी बारोलिया जी, रामजीलाल बोकोलिया जी, राजपाल सबलाणिया जी, प्रदीप चांदोलिया जी, चंद्रकांता सिवाल, योगेश दोतानिया जी, सुनील शेरसिया जी, भोपाल सिहं जी, सरदार दलजीत सिह जी, बिटटू जी, बबलू बसेटियां जी, सन्नी दुडिया जी, मुरारी लबाणिया जी, नरेश धनवाडिया जी, हरीश वालिया जी, सुरेन्द्र तोणगरिया जी, अशोक सिवाल व सैकडो महिला पुरूष सतसंग प्रेमियो ने सत्संग का आन्नद लिया l
आरती के उपरांत दोतानिया परिवार की ओर से पदम सिंह रोड कपड़ा मार्केट में शाम 7 बजे तक भण्डारा वितरित किया गया l