युवा शक्ति सेवा संस्थान के नेतृत्व में जयपुर में कई स्थानों पर राहगीर चलने वालो के लिए प्याऊ का शुभारंभ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर । युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए सांगानेर तारों कि कुट व जयपुर में कई स्थानों पर राहगीर चलने वाले व्यक्तियों के लिए पानी पीने के लिए प्याऊ की शुरुआत की l जिसमें संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी व संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया,राष्ट्रिय उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, मिडिया प्रभारी रामफूल राणा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया, प्रदेश सचिव मुकेश कुमार मीणा, जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव सन्तोष बैरवा,विभा बर्मन, वार्ड उपाध्यक्ष दिनेश कुमार परेवा रहे l
युवराज मुण्डोतिया ने बताया है कि युवा शक्ति सेवा संस्थान कई वर्षों से लगातार पशु,पक्षियों व मानव सेवा के लिए काम कर रही है l