सामर्थ्य सेवा संस्था ने जयपुर में होने वाले सम्मान समारोह को लेकर की प्रेस वार्ता
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़ की ओर से जयपुर में होने वाले सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता झालावाड़ के एक निजी होटल में रखी गई जिसमें संस्था के संस्थापक डॉ. रामजी चंद्रवाल ने बताया कि यह हमारी संस्था का पांचवा सम्मान समारोह है संस्था द्वारा किए जा रहे सम्मान समारोह के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई थी जिसमें पूरे देश से करीब तीन से 4 हजार आवेदन हमें प्राप्त हुए उसमें से 14 प्रदेशों के 65 दिव्यांगजनों को सम्मान के लिए चयनित किया गया सभी को जयपुर में हो रहे सम्मान समारोह में आमंत्रित किया है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री,डॉ. प्रेमचंद बेरवा रहेंगे वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत विशिष्ट अतिथि मंजू बाधमार विशिष्ट आमंत्रित अतिथि डॉ.मल्लिका नड्डा विशिष्ट अतिथि डा. टीकमचंद बोहरा IAS डॉ. ओमप्रकाश बैरवा IAS,अनिल लोढ़ा चैनल हेड A1 टीवी, पांचाली देबर्मा सिंगर एवं कोरियोग्राफर अनुराधा गोस्वामी उद्बोधक रहेंगे प्रेस वार्ता में संस्था के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. रामजी लाल चंद्रवाल मुख्य संरक्षक प्रेमचंद सुमन,संस्था के सचिव के.आर. हिमांशु,कार्यकारि सदस्य संजय शर्मा,सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के चयन समिति के चेयरमैन पुखराज जैन डॉ. हरिशंकर शर्मा व ललित शर्मा , जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे.