जितेंद्र मेहरा (आईपीएस) ने उत्तराखंड के हरिद्वार क्षेत्र में अपराधियों पर कसा शिकंजा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l भारतीय संविधान के तहत देश में पुलिस बल को किसी भी राज्य, शहर अथवा क्षेत्र में शांति बनाए रखना, अपराधों को कम करना और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उत्तराखंड के हरिद्वार में उक्त दायित्व को कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से निभाने वाले पुलिस ऑफिसर जितेन्द्र मेहरा, सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में हरिद्वार क्षेत्र में अपराधियों के मन में भय का माहौल पैदा हो गया, अपराधी पुलिस ऑफिसर जितेन्द्र मेहरा का नाम सुनते ही अपने आप को इधर-उधर छिपाते फिरते है। दूसरीओर क्षेत्र की जनता अपने आप को भयमुक्त और सुरक्षित महसूस कर रही है।
जितेन्द्र मेहरा, सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुए इनके ऑफिस में जनता में से कोई फरयादी आता है तो यह उनके साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर मानवीय व्यवहार करते और उसकी बात को सुनते है। इसी प्रकार इनके अधीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की समस्याओ को सहानुभूति पूर्वक सुनते और उनका समाधान करते है और उनके वेलफेयर का भी पूरा ध्यान रखते है।
उल्लेखनीय है कि जितेन्द्र मेहरा बाल्यकाल से ही बड़े होनहार, तेजस्वी बालक रहे है, इनका जन्म एक साधरण परिवार में हुआ इनके पिताजी श्री जमनालाल किसान तथा माताजी श्रीमती संतोषबाई गृहणी होते हुए भी इन्होंने हार नहीं मानी तथा अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नवोदय विद्यालय पचपहाड़ जिला झालावाड़ में की। श्री मेहरा द्वारा 12वीं पास करने के पश्चात् गुहाटी (असम) से आईआईटी कर, सन् 2011 से 2017 तक अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों में सर्विस कर विभिन्न पदों पर कार्य किया तथा हैदराबाद, पुणे जैसे बड़े शहरों में प्राईवेट कम्पनियों में उच्च पदों पर कार्य किया, वहीं लन्दन व सिडनी अन्तर्राष्ट्रीय शहरों में भी कार्य कर पूर्ण अनुभव प्राप्त किया।
सन् 2016-17 में इन्होंने प्रोग्राम मैनेजर के पद से इस्तीफा देकर सिविल सेवा की तैयारी करने में जुट गये और दिल्ली चले आये तथा मेहनत कर सन् 2021 में श्री जितेन्द्र मेहरा का भारतीय प्रशासनिक सेवा में आईपीएस के रूप में चयन हुआ तब से वो उत्तराखण्ड में कार्यरत है। सन् 2023 में श्री जितेन्द्र मेहरा को सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून में लगाया गया तथा वर्तमान में हरिद्वार में सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर के पद पर कार्यरत है। हरिद्वार में सबसे बड़ी धार्मिक कांवड़ यात्रा को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सहयोग से सुरक्षित व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई गई। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी करते हुए सुरक्षित व शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया।
वर्तमान में हरिद्वार उत्तराखण्ड क्षेत्र में कई प्रकार के अपराधियों पर आपने बखूबी अंकुश लगाया है। आप पूर्ण जिम्मेदारी निष्ठा और लगन से अपने कार्य को अंजाम देते है। श्री मेहरा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हमेशा उनके मन में बुलन्द ऊंचाईयों को छुने की लगन रही है। इनकी इसी लगन व मेहनत का परिणामस्वरूप क्षेत्र में अमन,शांति और कानून व्यवस्था कायम है। जो झालावाड़ जिले के लिए गौरव की बात है तथा वह झालावाड़ (राजस्थान) का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे है।