श्री सुरेंद्रपाल रातावाल जी (पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई!
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के पूर्व मंत्री माननीय सुरेंद्रपाल रातावाल जी 02 अक्टूबर को 76वां जन्मदिन दिल्ली के करोलबाग स्थित राज वाटिका में मनाया जायेगा। भाजपा नेता सुरेंद्रपाल रातावाल का जन्म 02 अक्टूबर 1948 को दिल्ली में हुआ था, इनके पिता का नाम श्री गोपाल कृष्ण रातावाल जी था। आज जन्मदिन के कार्यक्रम में रैगर समाज और भाजपा के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
उक्त जानकारी क्रांति रातावाल और प्रदीप मोहन चांदोलिया ने दी। समाजहित एक्सप्रेस की टीम ईश्वर से दिल्ली के पूर्व मंत्री माननीय सुरेंद्रपाल रातावाल जी के उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करती है।