प्रधानाचार्य अनिता जैन का गरिमामयी विदाई समारोह, स्कूल को भेंट किया कूलर

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता जैन का सेवानिवृत्ति समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को कूलर भेंट कर विद्यालय के प्रति अपनी स्नेहभावना व्यक्त की।
समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन एवं विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री राकेश गुप्ता, श्योदान जी गुर्जर, कपिल गुप्ता, तथा CBEओ भवानी मंडी, उपस्थित रहे। अतिथियों का माला व साफा बांधकर स्वागत किया विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल, उपहार एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री मुकेश गोचर ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।
समारोह के दौरान प्रधानाचार्य अनिता जैन ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय में अपने कार्यकाल की स्मृतियों को साझा किया और सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत जुलूस निकाला गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।
जिला मंत्री राकेश गुप्ता एवं SD पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रदीप गुप्ता एवम कपिल गुप्ता ने मुख्य मार्ग पर जलपान की व्यवस्था कर जुलूस का स्वागत किया। समारोह के अंत में विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य को ससम्मान उनके निवास तक विदा किया।
यह विदाई समारोह प्रधानाचार्य की विद्यालय के प्रति समर्पण और अनुकरणीय सेवा को यादगार बनाने वाला रहा।