Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह: खुशियों और शुभकामनाओं का भव्य आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली में  रैगर समाज की सर्वोच्च संस्था दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के तत्वाधान में दिवाली के उपलक्ष्य में शनिवार 18 अक्टूबर 2025 को श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में दिवाली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्रिमंडल, युवा प्रकोष्ठ, कार्यकारिणी सदस्यों और क्षेत्रीय पंचायत के पदाधिकारीगण ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। दिवाली से पहले ही धन तेरस को समाज में आपसी भाईचारे और खुशियों की रोशनी से दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत का कार्यालय आलोकित किया गया । समारोह का वातावरण बेहद उत्साहपूर्ण और आनंदमय रहा जिसमें दीपावली की खुशी हर चेहरे पर झलक रही थी ।

हर व्यक्ति के जीवन से अंधकार दूर हो, हर व्यक्ति प्रकाशवान होकर अपने जीवन की यात्रा में आगे बढ़े और समाज का विकास हो, इस उद्देश्य को लेकर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया की अध्यक्षता में श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में दिवाली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसका बहुत ही सुंदर ढंग से मधुर वाणी द्वारा मंच संचालन करते हुए महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया ने समारोह में मौजूद समाज बंधुओ का अभिवादन किया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि और खुशहाल भविष्य की कामना की ।

गरिमयी प्रांतीय पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया की अध्यक्षता में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य की प्रतिमा के समक्ष आपसी प्रेम व सद्भावना और समाज एकता का दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उपस्थित गणमान्य समाज बंधुओ ने भी दीप प्रज्वलित कर, चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

समाज के प्रति समर्पित अनिल कुमार अकरनिया (कमांडेंट ITBP) ने उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी और पंचायत के अच्छे कामो की सराहना करते हुए, कहा कि पंचायत द्वारा बड़े बदलाव व शिक्षा के लिए उठाए गए कदम सभी पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत और उनके निरंतर प्रयासों से ही संभव हो पाये हैं । उन्होंने पंचायत को सुझाव दिया कि समाज के युवा वर्ग में व्याप्त कुरीतियों को ठीक किया जाए, कमांडेंट साहब ने पंचायत के पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बीते वर्ष में जो कुछ हुआ है उसे देखें और आने वाले वर्ष में पंचायत और समाज को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करें ।

इस अवसर पर पंचायत के संरक्षक व पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सिवाल ने गंगा माई के उद्घोष के साथ उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ से सदाचरण करने और व्यसन मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति, संस्कार और सभ्यता को हमेशा याद रखना चाहिए। ये ही सबसे महान हैं और इन्हीं की वजह से समाज में महान विभूतियों का उदय होता है । पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया, प्रदीप मोहन चांदोलिया, समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, मादीपुर पंचायत के महामंत्री कुशाल चन्द मौर्या आदि सभी ने समाज के लोगो की सुख-समृद्धि और खुशहाल भविष्य की कामना की और उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ का अभिवादन करते हुए सभी को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।

समाजशास्त्री व जर्नलिस्ट कृष्ण कुमार सिवाल ने उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ को सम्बोधित करते हुए दीपावली पर्व के प्रकाश के महत्व के बारे में विस्तार से बताया व ज्ञानवर्धन किया और बताया कि दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह समाजसेवा और सकारात्मकता का भी प्रतीक है, हमें जरूरतमंदों के जीवन में भी रोशनी फैलाने का संकल्प लेना चाहिए । इसी साथ सभी को दिवाली की बधाई व शुभकामनायें दी ।

प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक रामस्वरूप बोकोलिया ने उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व स्वच्छता और खुशियों का त्योंहार है जो हमें यह सिखाता है कि जब हम अपने अंदर की नकारात्मकता जैसे ईर्ष्या, क्रोध, आलस्य और अहंकार का त्याग करें, आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जाने और अपने बच्चो को बताएं, तभी सच्चे अर्थों में हम  “दीपावली” मनाते हैं । हमारे जीवन में सबसे बड़ा दीपक संस्कारों और ज्ञान का दीपक है, जो हमें सही मार्ग दिखाता है ।

अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम सक्कारवाल ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए धन तेरस के महत्व के बारे में बताया कि आज के दिन का क्या महत्व है उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत कलश लेकर भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए, वही दिन धनतेरस माना जाता है । भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद के जनक और देवताओं के वैद्य माना जाता है । इसीलिए इस दिन स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्धि की कामना की जाती है ।

मंगोलपुरी रैगर पंचायत के पूर्व प्रधान रोहताश कुमार बारोलिया ने कहा कि हम सबको मिलकर दीपावली पर्व पर पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी, उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति को छोटे बच्चो के साथ सुरक्षित दीपावली मनाने में अपने परिवार में योगदान देना चाहिए, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर सकें ।

प्रमुख समाजसेवी रोशन लाल कंसोटिया ने दीपावली की बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे समाज में अनिल कुमार अकरनिया (कमांडेंट ITBP) जैसे अधिकारी बहुत कम है ये भारत के किसी भी हिस्से में कार्यरत हो परन्तु रैगर समाज के कार्यक्रमों में इनकी भागीदारी बराबर रहती है ।

प्रधान रामजी लाल बोकोलिया ने उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि दिवाली के पर्व को असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनाया जाता है । दिवाली पर्व जीवन के घने अंधकार को निकाल कर प्रकाश की ओर ले जाने वाला त्योहार है । इसलिए आप सभी संकल्प लें कि हम सब मिलकर देश और समाज को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे । ऐसे स्नेह मिलन कार्यक्रम सबकी सोच, आवाज, विचार और दृष्टिकोण के साथ एकता का प्रतीक हैं । हमारा समाज और संस्कृति एक है, तो समाज विकास का संकल्प और विचार भी एक ही समान होने चाहिए ।

कार्यक्रम के अंत में सामाजिक सरोकार के तहत जलपान करा कर एक गिफ्ट पैक भेट किया गया। यह गिफ्ट पैक महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया की ओर से भेट किया गया। प्रधान रामजी लाल बोकोलिया द्वारा पुन: बधाई व शुभकामनायें देते हुए समस्त महानुभावो का धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक कन्हैया लाल सिवाल, प्रधान रामजी लाल बोकोलिया, महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल, कोषाध्यक्ष खुशहाल चंद बड़ोलिया, पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया, प्रदीप मोहन चांदोलिया, पूर्व मंत्री होशियार सिंह धनवाडिया, रामस्वरूप बोकोलिया, राजेश शेरसिया, राजेश चांदोलिया, रोशन लाल कांसोटिया, घनश्याम सक्करवाल, मादीपुर पंचायत के प्रधान जगदीश चन्द जलुथरिया, ओम प्रकाश कानखेडिया, कुशाल चन्द मौर्या, उमराव सिंह हिंगोनिया, अशोक बछावान्दिया, बी. आर. मानोलिया, रोहताश कुमार बारोलिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, कृष्ण कुमार सिवाल, यादराम कनवाडिया, नरेंद्र अटल, जगदीश सक्करवाल, धर्मपाल बारोलिया, सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *