राजू रैगर पहलवान को अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला झालावाड़ ईकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल (आई. ए. एस. सेवानिवृत) के निर्देश व राजस्थान प्रांत प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल मुंडोतिया की अनुशंसा पर रैगर मोहल्ला झालावाड़ के राजू बिसनोरिया पुत्र मोतीलाल रैगर को अखिल भारतीय रैगर महासभा के झालावाड़ जिला का जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है l राजू रैगर पहलवान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर झालावाड़ जिला के रैगर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है ।
अखिल भारतीय रैगर महासभा से काफी समय से जुड़े राजू रैगर पहलवान की रैगर समाज के प्रति दी गई सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजू रैगर ने कहा कि मैं रैगर समाज का एक सिपाही हूँ और राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं ईमानदारी से पालन करता हुआ अखिल भारतीय रैगर महासभा के संगठन को जिला स्तर पर अधिक मजबूत बनाऊँगा ।
मंगलवार 14 मार्च 2023 शाम 5:00 बजे शिव मंदिर खंडिया कॉलोनी पर रैगर समाज के समाज बंधुओं द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का साफा बांधकर फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया, जिसमें भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे l इस दौरान क्षेत्रीय रैगर समाज के कार्यकर्ताओ द्वारा उनको बधाई दी और खुशी जाहिर की और विश्वास दिलाया कि पूरी लग्न व निष्ठा से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजू रैगर के साथ सहयोग करते हुए कार्य करेंगें l