Saturday 12 October 2024 12:02 PM
जयपुरताजा खबरेंराजस्थान

झोटवाड़ा रैगर बस्ती में सुलभ शौचालय के स्थान पर खुलेगी जनता क्लीनिक – जाटोलिया।    

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झोटवाड़ा के नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं तत्काल प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान कराने के लिए दी जनता क्लिनिक की सौगात।

जयपुर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव दिनेश जाटोलिया ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र क्रमांक DJ/JPR/2020/835 (CMO-1677) दिनांक 22 सितंबर,2020 लिखकर झोटवाड़ा रेगर बस्ती में जनता क्लिनिक या PHC स्वीकृत कराने की मांग की थी।

जिसमें माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र 2021-22 में जनता क्लिनिक स्वीकृत करने की घोषणा की। जिसके फलस्वरूप निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक NUHM/Mar/2020/1397 दिनांक 11 मार्च,2022 के तहत झोटवाड़ा में जनता क्लिनिक की स्वीकृति प्रदान की गई।

जाटोलिया ने बताया कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल वर्ष 1998-2003 में रेगर बस्ती में स्थित राजीव गांधी पाठशाला व सुलभ शौचालय इंटरनेशनल का माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया था ।

वर्ष 2003 में रैगर बस्ती झोटवाड़ा में सीवरेज लाइन के अभाव में सुलभ शौचालय का उपयोग किया जा रहा था, तत्समय झोटवाड़ा में सीवरेज लाइन नहीं डाली गई थी परंतु 20 वर्ष बाद संपूर्ण झोटवाड़ा की कॉलोनी बस्तियों में लगभग 96% सीवरेज लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है, परंतु झोटवाड़ा शहर अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य आवासीय क्षेत्र होने तथा रैगर बस्ती से 2 किमी व 3 किमी दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़-भाड़, लोगों का दबाव रहने से यहां के नागरिकों को समय पर दवाईयां उपलब्ध नहीं पाती थी, जिससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निःशुल्क दवा योजना का सपना साकार करने में एक कदम आवश्यक था।

रैगर बस्ती में आवासीय क्षेत्र बाहुल्य होने से जनता क्लिनिक संचालित करने का स्थान व जगह उपलब्ध नहीं होने व सीवरेज लाइन का संपूर्ण कार्य होने के कारण नगर बस्ती में स्थित सुलभ शौचालय जेडीए एवं नगर निगम द्वारा व्यवस्थित एवं नियमानुसार देखरेख नहीं कि जाने के कारण अनुउपयोगी सुलभ शौचालय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा व निगम द्वारा अनियमितता बरतने के कारण उक्त सुलभ शौचालय के स्थान पर चिन्हित कर जनता क्लिनिक स्वीकृत करवाने हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से आग्रह करने पर तत्काल सुलभ शौचालय के स्थान पर चिन्हित कर जनता क्लिनिक लगाने की स्वीकृति प्रदान की।

जाटोलिया ने बताया है कि सुलभ शौचालय चिन्हित स्थान पर जनता क्लिनिक प्रारंभ करने में NOC की कार्यवाही नगर निगम में प्रक्रियाधीन है, जिसके चलते जनता क्लिनिक का लोकार्पण लम्बित है, NOC प्राप्त होते ही जल्दी ही जनता क्लिनिक खोली जाएगी।

झोटवाड़ा रैगर बस्ती, नायक बस्ती, वाल्मीकि बस्ती व अन्य समाज वर्ग के नागरिकों को मिलेगा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व तत्काल प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

झोटवाड़ा रैगर बस्ती में जनता क्लिनिक स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल एवं राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्षा मंजू शर्मा जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close