युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि 132वी जयंती मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान डांस भीमराव अम्बेडकर जी कि 132वी जयंती मनाई गई और करोना को देखते हुए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया वो गर्मीयो को देखते हुए पंछियों के लिए परिंदा अभियान चालु किया l जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी संस्थापक युवराज मुण्डोतिया, उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, महासचिव राजेन्द्र कुमार कुलदीप, मिडिया प्रभारी रामफुल राणा , जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव रामकेश बैरवा, वार्ड अध्यक्ष 122 भारती बैरवा, सचिव आशा कुमारी बैरवा, वार्ड अध्यक्ष 119 मनोहर कान्त मीणा व संस्थान के सभी पदाधिकारी ने बड़े धूमधाम के साथ बाबा साहब जी कि जयंती मनाई l