ग्राम पंचायत गुलखेड़ी समिति अकलेरा में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l बुद्धवार 26 अप्रैल को प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन ग्राम पंचायत गुलखेड़ी के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में आयोजन किया गया l जिसकी कैलाश मीणा पूर्व विधायक मनोहर थाना द्वारा फीता काटकर अभियान का की शुरुआत की गई l
पूर्व विधायक मीणा द्वारा महंगाई राहत के कैंप में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु प्रेरित किया गया l साथ ही सिलेक्टेड लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ वितरण किया गया l महंगाई राहत केंद्र में उपखंड अधिकारी जनक सिंह, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, तहसीलदार भेरू लाल सरपंच, दौलत राम मीना उपसरपंच, छगनलाल गुर्जर सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि व सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे l सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 147, गैस सिलेंडर सब्सिडी 224, बिजली घरेलू योजना 80, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, दुर्घटना निशुल्क दुर्घटना बीमा 300, निशुल्क 283, फूड आदि मिलाकर कुल रजिस्ट्रेशन 2000 से अधिक किया गया l