अंतर्राष्ट्रीय भामाशाह सम्मान समारोह की जोरो से चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री रेगर समाज छात्रावास एवं संस्थान द्वारा 25 मई 2023 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय भामाशाह सम्मान समारोह हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल दुर्गा लाल,प्रांतीय प्रचार प्रसार सचिव गोपाल लाल वर्मा,संरक्षक छात्रावास रामेश्वर लाल गढवाल तथा छात्रावास अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़ोला के दिशा निर्देश में तैयारियों का जायजा लिया गया ।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी जवाबदेही वाले कार्यों की प्रगति से अवगत कराया । सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सलावंडिया ने गांव-गांव में आमंत्रण पत्र भिजवाने तथा कलक्शन पर जोर दिया । सुरेश गढवाल प्राचार्य द्वारा बैठक की कार्यवाही को पढकर सुनाया गया ।
बैठक में समाज के गणमान्य गंगाराम कांसोटिया, जिला सचिव प्रेमचंद बड़ोला, डा.रामलाल उचेनियां, संपत लाल सूंकरिया, रमेशचंद झारोटिया, दुर्गा लाल झारोटिया, नोरतमल मुनोथ,प्राचार्य जगदीश बड़ोला, राजेंद्र प्रसाद झारोटिया, राजमल झारोटिया, रामस्वरूप बांसोटिया तथा केकड़ी तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल सहित आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।