श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव (प्रिसिपल) को मुंबई में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l इग्नाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले भारत के 75 महिला प्रिंसिपलों को 2 जुलाई 2023 को दोपहर 1 बजे से महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा । जिसमें श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव (प्रिसिपल) प्रा०वि०, तमेहडी दुबेपुर, जिला सुल्तानपुर (यू०पी०) को भी डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान भारत के सभी राज्यों के लोग मौजूद रहेंगे ।
02 जुलाई को महाराष्ट्र के मुंबई में इसरो से रजिस्टर्ड इग्नाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन (आईडीवाईएम) संस्था द्वारा श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव (प्रिसिपल) प्रा०वि०,तमेहडी दुबेपुर, जिला सुल्तानपुर (यू०पी०) को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा । श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव को ये जानकारी संस्था के निदेशक ई रविशंकर ने ईमेल के माध्यम से दी है । तमेहडी दुबेपुर, जिला सुल्तानपुर से महिला प्रिंसिपल श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव को कई शिक्षाविदों ने बधाई दी है ।
इगनाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है । यह संस्था इसरो की रजिस्टर स्पेस ट्यूटर भी है । देश के पीएम मोदी के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से यह संस्था दिन-प्रतिदिन नए-नए कार्य करने में लगी है । आजादी के अमृत काल के 75वें वर्ष से प्रेरित होकर अपने इस कार्यक्रम में 75 प्रधानाध्यापक एवं 60 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए चुना ।
इगनाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन 195 देशों में काम करती है l 70 देशों में स्पेस प्रोग्राम भी करवा चुकी है । अब तक ये संस्था 1,50000 से ज्यादा बच्चों को ट्रेनिंग दे चुकी है l 10,000 से अधिक लोगों को अवार्ड भी प्रदान कर चुकी है l 70000 से अधिक लोगों को सर्टिफिकेट कोर्स करा चुकी है।