राष्ट्र वीर श्री दुर्गादास की जयंती मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l मनोहर थाना l सर्व संघठन जागरण समिति के पदाधिकारियो द्वारा सोमवार 14 अगस्त 2023 को श्री राम सन्याघाट पर राजस्थान मारवाड़ के वीर श्री दुर्गा दास जी राठौड़ के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया l इस मौके पर उनकी स्वामी भक्ती और जीवनी पर प्रकाश डाला गया l उक्त जयंती पर विनीता ठाकुर द्वारा एक दोहे से बखान किया :
“”आठ पहर चौसठ घडी,घूडलै ऊपर वास
सैल अंणी हु सेकतो, बाटी दूर्गा दास””
इस मौके पर बब्लू कुमार बंदा, जागीर, रामदयाल, जगमोहन बंकट जी, प्रभु लाल, भेरु लाल, श्रीलाल जी, देवेंद्र कुमार बड़बद, ब्रजराज, राधे श्याम, कमलेश, सुरेश, नन्दलाल, बीरम जी, रामचरण, सूजान सिंह, रमेशचंद घड़ावली, ललित कुमार, बब्लू, सुनील, हेमराज, गब्बर सिंह, बहादुर सिंह चाचोरनी आदि उपस्थित रहें l