Saturday 12 October 2024 11:38 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

करोल बाग में वरिष्ठ जन सेवा रसोई का शुभारंभ हुआ

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  महंगाई के दौर में जब दालें, सब्जियां, तेल, घी की कीमतें आसमान छू रही हैं l ऐसे में गरीब और मजदूरों के सामने दो टाइम भर पेट खाना भी एक चुनौती बन गया है l ऐसे में दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र मे आर्य समाज रोड पर क्षेत्र मे रहने वाले जरूरतमंद,  असहाय बुजुर्ग लोगो को सुबह ओर शाम दो समय पर पोष्टिक भोजन खिलाने हेतु  वरिष्ठ जन सेवा रसोई का शुभारंभ हुआ । टीका राम सककरवाल जी (रिटायर्ड प्रिन्सिपल) व परमानन्द जाजोरिया जी व उनकी टीम के द्वारा इस नेक कार्य की शुरुआत की गई है ।

advertisement

रवि शंकर देवतवाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करोल बाग के माननीय विधायक विशेष रवि जी के कर कमलो  से इसकी शुरूआत की गई । इस अवसर पर उनके साथ देव नगर के निगम पार्षद महेश खींची जी, करोल बाग की निगम पार्षदा श्रीमति उर्मिला गौतम जी, प्रदीप मोहन चांदोलिया प्रधान, मादीपुर पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी, रैगर जागृति मिशन मादीपुर के धर्मेन्द्र दोताणिया जी के साथ अनेक सामाजिक सस्थाओ के गणमान्य लोग इस नेक पहल के समय उपस्थित रहे । यह नेक पहल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो के लिए संजीवनी साबित होगी l यहाँ जरूरतमंद को सम्मानपूर्वक बिठाकर गरमा गर्म स्वादिष्ट भोजन खिलाया जायेगा l सर्वसमाज के गणमान्य लोगो ने आकर इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से इस नेक कार्य मे अपना योगदान भी दिया ।

इस अवसर पर दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया जी अपने पूरे मंत्रीमंडल के साथ, मादीपुर पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी व उनका पूरा मंत्रीमंडल, रैगर जागृति मिशन मादीपुर के पदाधिकारी गण, श्रीमति चन्द्रकान्ता डीगवाल जी पूर्व उप प्रधान पंचायत, बाबा रामदेव उत्सव समिति के प्रधान रघुवीर सिंह सिंगारिया जी व उनकी टीम,  आदर्श बीडन पुरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डालचंद जाजोरिया जी व उनकी टीम,  खटीक समाज ई-संस्था के प्रधान जंग बहादुर बडगूजर जी,  राधा कृष्ण सेवा समिति व शिव मंदिर बापानगर के पदाधिकारी गण,  अखिल भारतीय रैगर महासभा की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी नरेश खोरवाल जी व उनकी वरिष्ठ नागरिक स्थल के प्रधान रामस्वरूप जलुथरिया जी व उनकी टीम व समाजसेवी श्रीमति लक्ष्मी खोरवाल जी, गोपाल पिंगोलिया जी पूर्व मन्त्री पंचायत,  श्रीमति सोना मौर्य जी, विजय खटूमरिया जी, श्रीमति हेमा बेदी जी समेत अनेक समाजिक राजनितिक ओर धार्मिक लोगो के आकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close