अमित कुमार मल्ल को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में अमित कुमार मल्ल को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय
अमित कुमार मल्ल का जन्म 01 जुलाई 1963 को देवरिया में हुआ l इनके पिता का नाम स्वर्गीय बंश बहादुर मल्ल व स्वर्गीय पारवती मल्ल है l शिक्षा: एम.ए, एल.एल.बी तक प्राप्त की है l
संप्रति: लेखक, कवि, यू ट्यूबर
प्रकाशन
• पहला प्रकाशन – एक लेख का, वर्ष 1983 में साप्ताहिक हिंदुस्तान, पत्रिका में ।
• 2002 में पहला काव्य संग्रह – लिखा नही एक शब्द, प्रकाशित । इसका दूसरा व संशोधित संस्करण वर्ष 2021 मे प्रकाशित ।
• 2002 में पहला लोक कथा संग्रह – काका के कहे किस्से, प्रकाशित । इसी पुस्तक का दूसरा संशोधित संस्करण 2018 में प्रकाशित।
• 2016 में काव्य संग्रह – फिर, प्रकाशित ।
• वर्ष 2018 में, काव्य संग्रह – बोल रहा हूँ , प्रकाशित ।
• बूँद बूँद पानी, नामक द्विपदी / मुक्तक संग्रह, वर्ष 2019 में प्रकाशित ।
• वर्ष 2020 में कहानी संग्रह – मटमैली जिंदगी, प्रकाशित।
• वर्ष 2021 में नवीन काव्य संग्रह – इश्क़ में नदी, प्रकाशित ।
• वर्ष २०२३ मे कहानी संग्रह थाली मे शब्द प्रकाशित।
• 37 वर्ष से कविता, कहानी, लोककथा, लघुकथा, लेख आदि विधा में लेखन।
कविता
• कविताएं दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र भारत, राष्ट्रीय सहारा, आज, दैनिक जागरण, निष्पक्ष प्रतिदिन आदि के साथ साथ कई प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है । यथा : साक्षात्कार, शीतलवाणी, पुरवाई, शब्दिता, साहित्य परिक्रमा, उर्वशी आदि।
• इसके अतिरिक्त ई पत्रिका सेतु, पुरवाई, साहित्य सुधा, द लिटरेरी पॉइंट , लोक राग आदि पर भी कविताये प्रकाशित।
• वेबसाइट कविता कोश, प्रतिलिपि डॉट कॉम, स्टोरी मिरर, बिजूका ब्लॉग, पोएट्री जंक्शन पर कविताएं प्रकाशित।देशज व्हाट्सप्प ग्रुप पर कई कविताये प्रकाशित | यू ट्यूब पर भी कविता प्रकाशित।
कहानी
• कहानियां प्रसिद्ध पत्रिकाएं यथा : शीतलवाणी, आधुनिक साहित्य, हरीगंधा, मानवी, दिग्दर्शक आदि में प्रकाशित।
• ई पत्रिका सेतु, पुरवाई , सिंगापुर संगम आदि पर कहानियां प्रकाशित।
• वेबसाइट प्रतिलिपि डॉट कॉम, मातृ भारती, बिजूका ब्लॉग पर कहानियां प्रकाशित।
• यू ट्यूब पर कहानियां प्रकाशित।
• कथा – गोरखपुर – 5 (संपादक दयानन्द पांडे) मे एक कहानी शामिल।
लघु कथाएँ
लघुकथाएँ — राष्ट्रधर्म, प्रणाम पर्यटन आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित। प्रतिलिपि डॉट कॉम पर लघुकथा प्रकाशित।
लेख
• चार शोध आलेख प्रकाशित।
अन्य:
• आकाशवाणी केंद्र, लखनऊ, से काव्य पाठ प्रसारित ।