खानपुर बकानी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक भाई सुरेश जी गुर्जर को उनके निवास पर जाकर बधाई दी l

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l खानपुर बकानी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक भाई साहब सुरेश जी गुर्जर को क्षेत्रीय लोगो ने उनके निवास पर जाकर गुलदस्ता भेंट कर मुंह मीठा करा कर बधाई दी l बधाई देने वालों में राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अलीम खान, पूर्व पार्षद अमरीन कुरैशी, अब्दुल अमान रेन बसेरा, मोहन जी,आदिल,साजिद कुरैशी, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे l