डा. भीमराव अंबेडकर जी के 67वे महापरिनिर्वाण दिवस पर झालावाड़ में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l डा. भीमराव अंबेडकर के 67वे महापरिनिर्वाण दिवस पर झालावाड़ दिनांक 6 दिसंबर 2023 बुधवार को अंबेडकर भवन साकेत नगर झालावाड़ पर शाम 5 बजे श्रृद्धांजलि सभा का कार्यक्रम डा भीम राव अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के द्वारा आयोजित किया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की l कार्यक्रम में वक्ताओ द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया l कार्यक्रम का मंच संचालन पवन मेघवाल ने किया l
कार्यक्रम में छीतरलाल बैरवा, गोपाल लाल मेघवाल, प्रभुलाल एरवाल, मनोहर लाल रैगर, प्रकाश वर्मा, प्रवीण मीना, प्रमिला, कृष्णा वर्मा, अंतिमा,कृष्ण सिंह हाड़ा,विष्णु रैगर,मनोज मीना,शिवराज पार्षद,राजेंद्र निमेश, केएम वर्मा, बिरधीलाल, सोनुराम, राहुल पचेरवाल, विक्रम दसोरिया, राधेश्याम चंदोलिया, धनीराम, पवन मीना, रविकांत,परमानंद भारती, लोकेश वर्मा, विक्रम वर्मा, हजारीलाल, मानाराम, रामलखन, फूलचंद बैरवा आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे l