Wednesday 08 January 2025 4:45 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

जयपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले जी राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) एवम केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवम आधिकारिकता विभाग भारत सरकार का जन्मदिवस (संघर्ष दिवस) के उपल्क्ष में सामाजिक न्याय संकुल जामडोली में दिव्यांग बालको और महिलाओ को 51 किलो लड्डू और 141 कंबल वितरित पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री डॉक्टर नवरत्न गुसाईवाल द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की उसके उपरांत संगीतकार श्रीमति पूनम परवाना की टीम द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति दी ।

अपना घर संस्थान के अध्यक्ष श्री अमिताभ शर्मा ने बताया की l

मुख्य अथितियो द्वारा 21 पौंड का केक काटकर माननीय रामदास आठवले साहब की लंबी उम्र की कामना की ओर साथ ही 2024 के चुनाओ में एनडीए गठबंधन में 400 से अधिक सीटों के लिए कामना की ।

केक वितरण के पश्चात सभी को कंबल एवम मिठाई वितरित की गई और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान करके डॉक्टर नवरत्न गुसाइवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आज ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी जन्म दिन मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंबई से पार्टी के श्री दयाल बहादूरे साहेब राष्ट्रीय सचिव, जमावरागढ़ विधायक श्री महेंद्र पाल मीना के प्रतिनिधि मोहन लाल वर्मा, श्री रामेंद्र राठौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म जागृति संस्कृति,  दीपक पटेल पूर्व प्रदेश प्रभारी, सेवानिवृत आरएएस अधिकारी राज नारायण शर्मा, चेतन प्रकाश सोलंकी, डॉक्टर सतनारायण छिपा, राममोहन बाबूलाल जी, गुकेंद्र सिंह तवर, सूरज मीना, भगवान सहाय जलुथरिया, दिनेश वर्मा, डॉक्टर कविता मीना सहित अन्य गणमान्य महानुभावो की गरिमामयी उपस्थिति रही l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close