Our TeamSamajhitexpressजयपुरनई दिल्लीराजस्थानसमाज

रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति, सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

180 प्रतिभाएं हुई सम्मानित, 60% बालिकाएं एवं 40 % बालक हुए सम्मानित बालिकाएं रही आगे कक्षा 10 में विवेक बाकोलिया 96.50 एवं कक्षा 12 में संजीवनी जाबडोलिया 94.60 रहे सर्वश्रेष्ठ। माननीय टी आर वर्मा सेवानिवृत्त आईएएस को सर्वसम्मति से किया संस्था मुख्य संरक्षक घोषित।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । रैगर छात्रावास प्रबंधन समिति सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज उत्सव मैरिज गार्डन सवाई माधोपुर में रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय टी आर वर्मा सेवानिवृत्त आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि डॉ गजेंद्र वर्मा, श्री सन्तोष कुमार मीणा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, चंद्र कला वर्मा राजस्व अधिकारी, हरिशंकर फुलवारिया प्राचार्य नवोदय विधालय मंदसौर, संरक्षक रामदयाल गुसाईवाल, नेमराज बाकोलिया प्राचार्य, दीनदयाल तसीवाल एवं अध्यक्षता केदारलाल ढिंढोरिया ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम को रोचक एवं रंगारंग बनाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक विजय छान ने भीम वंदना प्रस्तुत की एवं अन्य प्रस्तुतिया दी जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया । छात्रा सिमरण एवं राधिका निवासी करमोदा द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी दर्शकों ने भूरि भूरि प्रसंशा की । मंच सन्चालन का नेमराज बाकोलिया एवं राजकुमार वर्मा किया ।

सचिव राजकुमार वर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल कक्षा 12 की 79, कक्षा 10 की 63 ,अन्य NEET एवं IIT में चयनित 8 एवं राजकीय सेवा में चयनित 30 अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि माननीय टी आर वर्मा ने 90 ℅ अंक एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 21 प्रतिभाओं को 500 रुपये तथा शेष 121 प्रतिभाओं को 300 रुपये पारितोषिक राशि के रूप में प्रदान किये तथा मोशन सवाई माधोपुर ने प्रतिभाओं, कार्मिकों एवं भामाशाहों को 300 मोमेंटो 38500 एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया प्रदान किया । बुद्धि प्रकाश ढिंढोरिया ने प्रतिभाओ को मेडल एवं अतिथियों को बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया, सभी प्रतिभाओं का माला, मेडल, मोमेंटो ,प्रमाण पत्र ,पारितोषिक नकद राशि प्रदान कर सम्मान किया गया ।

जिले में सर्वश्रेष्ठ कक्षा 10 में 96.50 अंक प्राप्त करने प्रथम स्थान विवेक कुमार बाकोलिया पुत्र नेमराज बाकोलिया भोपाल नगर एवं कक्षा 12 में 94.60 अंक प्राप्त करने पर, संजीवनी जाबडोलिया पुत्री गणेश लाल वर्मा ने निवासी गुगडोद एवं हाल में ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए निर्मल कुमार वर्मा निवासी बेरखण्डी को सम्मानित किया गया ।

मुख्य वक्ता के रूप में विचार प्रकट करते हुए टी आर वर्मा ने कहा की शिक्षा के बिना समाज का विकास सम्भव नही है, इस लिए बिना लिंगभेद के समान रूप से बालक और बालिकाओं को बढ़ाना चाहिए, साथ ही सभी क्षेत्रों में बालकों को रोजगार के अवसर तलाशना चाहिए । उन्होंने हमेशा छात्रावास प्रबन्ध समिति सवाई माधोपुर का सहयोग करने की घोषणा की ।

नेमराज बाकोलिया ने बताया कि बालकों को अपना लक्ष्य तय कर उसको पाने का जनून मन मे होना चाहिए, समय प्रबन्ध के साथ , सतत प्रयास, कठिन महेनत, दृढ़ संकल्प से ही लक्ष्य को पाया जा सकता है ।

निर्मल कुमार ने बताया कि बालकों को वर्तमान समयके सोसिअल मीडिया से दूर रहकर ही पढ़ाई करनी चाहिए है यह बालकों को दिशा भ्रम पैदा करता है जिससे पढ़ाई से मन विचलित हो जाता है ।

इस अवसर कर छात्रावास प्रबन्ध समिति के रमेश चन्द मुसाईवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रामफूल फुलवाडिया (उपाध्यक्ष), राजकुमार वर्मा (सचिव), जियाराम वर्मा (कोषाध्यक्ष), धर्मन्द्र सिपाड़िया (सहसचिव), मयुरा लाल जाबडोलिया (संयुक्त सचिव), बुद्धिप्रकाश ढिंढोरिया (प्रचार सचिव) हरिलाल बांसवाल (संगहन सचिव) एवं कार्यकारिणी सदस्य रामसहाय गुसाईवाल, विरधीचन्द तगायां, रामसहाय वाकोलिया, संतोष कुमार तोणगरिया, रामस्वरूप रैगर, मोतीलाल जैलिया, विरेन्द्र कुमार वर्मा, मुरारी लाल नोगिया, हजारी लाल रैगर, सुरज्ञान रैगर, प्रेमचन्द चोरेटिया, गेंदालाल फुलवाड़िया, गोपाल लाल शेर, चीश्चमल नोगिया, बद्री रैगर एवं सदस्य रामकिशन वर्मा, रामजीलाल रैगर, रमेश चन्द मोर्य, ओमप्रकाश वर्मा, शिवजीलाल तोणगरिया, बंसीलाल रैगर,सुरेश बन्द रैगर, अम्बालाल रैगर, अरविन्द फुलवड़िया, शिवदयाल वर्मा, कजोड़ मल वर्मा, राजूलाल रैगर, चित्रानन्द मोर्थ, हरिकेश वर्मा, सरोज बाकोलिया, हरिराम रैगर, भोलाशंकर वर्मा, राजूलाल वर्मा, नवीन कुमार जोलिया, हरिकेश वर्मा, मुकेश कुमार जग्रवाल, हेमचन्द वर्मा, लोकेश कुमार वर्मा, पृथ्वीराज वर्मा, मुकेश कुमार रेगर, लख्खाराम रैगर, हेमराज रैगर, मुरारी लाल रैगर, पृथ्वीराज रैगर, राजेश कुमार वर्मा, भूपेन्द्र कुमार वर्मा,  रामस्वरूप रैगर, सुरेन्द्र रेगर, रामकरण रैगर, रामलाल रैगर, बृजलाल रैगर, रामगोपाल रैगर, बाबूलाल रैगर, हंसराज वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, कोमल वर्मा, भगवती रेगर, लक्ष्मीनारायण वर्मा, हरिशंकर वर्मा, रामगोपाल रैगर, सांवलराम रैगर, रामावतार गुणसारिया, संजय चीरेटिया मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *