सावित्रीबाई फुले जयंती पर राष्ट्रीय कार्यशाला एवं गौरव सम्मान समारोह ग्वालियर में संपन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा कमला राजे कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर कमला राजे कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हाल में राष्ट्रीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम के.सी. मीणा (IFS) के संरक्षण में, शिक्षाविद्,समाजसेवी,साहित्यकार एवं परामर्शदाता पी.यादव ‘ओज’ तथा गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में दो सत्रों में संपन्न हुआ। मंच संचालन डॉ.कृष्णा सिंह एवं इंजीनियर ज्योति दोहरे ने किया।

कार्यक्रम में शिक्षा, सामाजिक समानता, महिला सशक्तिकरण और दलित उत्थान के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले के योगदान को याद किया गया, जिसमें विभिन्न शिक्षाविदों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया, जिससे शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने पर जोर दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय भारत सिंह, सांसद,ग्वालियर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. राजकुमार आचार्य,कुलगुरु,जीवाजी विश्वविद्यालय,ग्वालियर, प्रो.स्मिता सहस्रबुद्धे, कुलगुरु,राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर; कुमार रत्नम,अपर संचालक,उच्च शिक्षा विभाग,ग्वालियर एवं चंबल संभाग; हरिओम चतुर्वेदी,जिला शिक्षाअधिकारी,ग्वालियर; सोहन सिंह,केंद्र निदेशक,आकाशवाणी,ग्वालियर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.साधना श्रीवास्तव,प्राचार्य,शासकीय कमलाराजे कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कंपू,ग्वालियर ने की। कार्यक्रम में नई दिल्ली से रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस),अलीगढ़ से श्रीमती मंजू पोद्दार तथा रामप्रसाद बसेड़िया,सीनियर पंचायतअधिकारी,जिला प्रशासन ग्वालियर की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान वाचन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रवीण गौतम,एसोसिएट प्रोफेसर,गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर ने सावित्रीबाई फुले के क्रांतिकारी कार्यों व महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।

शोध पत्र वाचन तथा माता प्रसाद शाक्य (झांसी) द्वारा एकल नाट्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।अपने संबोधन में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग रखी तथा उनके जीवन परिचय को पाठ्यपुस्तकों में शामिल कर अध्ययन पर विशेष बल देने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोदन में कहा कि सावित्रीबाई फूले के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और शिक्षा जगत में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। नारी शिक्षा के बिना समाज विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव,प्रोफेसर (इतिहास),शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय, गोहद, भिंड, डॉ. राजश्री दगड़ू भामरे प्रोफेसर एवं रिसर्च गाइड,डिपार्टमेंट ऑफ़ हिंदी महात्मा गांधी कॉलेज अहमदपुर, लातुर, रश्मि सिंघल, प्रधानाध्यापिका, पिनाहट,आगरा मास्टर् ट्रेनर(अंग्रेज़ी) राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षा,पी.यादवओज’, शिक्षाविद, समाजसेवी,साहित्यकार,(ओड़ीसा), श्रीमती मंजू पोद्दार, रामप्रसाद बसेड़िया,सीनियर पंचायतअधिकारी,जिला प्रशासन ग्वालियर, डॉ. पूजा,राजनीतिक विज्ञान, दिल्ली विश्वविद्यालय, रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया, रिंकू दाबड, प्राथमिक शिक्षक, शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालय डेहरीया,संकुल केंद्र, गुज़री, धरमपुरी, धार, ज्योति सराफ, व्याख्याता (वाणिज्य) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरदा,चांपा,अरुण कुमार प्रजापति, असिस्टेंट शिक्षक, अपर प्राइमरी स्कूल, कैथन गोरसरा, मोतिगपुर, सुल्तानपुर,डॉ.श्वेता शरण, महिला कॉलेज,सहरसा बिहार,मंजू सुमन डबरा, चंचल सुमन, सुनीता रामप्रसाद बसेड़िया आदि को उपस्थित अतिथियों के कर कमलो से शाल मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ‘सावित्रीबाई फुले गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष,गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा KRG कॉलेज की प्राचार्य डॉ.साधना श्रीवास्तव जी को सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर सावित्री बाई फुले जी की फोटो फ्रेम युक्त भेट की गई। इस अवसर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, श्रीमति पिंकी नीमराजे, डॉ. कृष्णा सिंह, श्याम सिंह राठौर, राम प्रसाद बसेड़िया, गरिमा सिंह, श्रीमति प्रेमवती गाड़ेगांवलिया, ज्योति दोहरे दिनकर आदि प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम सामाजिक चेतना,नारी शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



