Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानहरियाणा

संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक का शिष्टमंडल दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री से मिला

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में 07 जनवरी बुधवार को मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सैनी से संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक की टीम का शिष्टमंडल प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी के नेतृत्व में मिला। मुख्यमंत्री माननीय  नायब सिंह सैनी को खटीक समाज की ओर से रोहतक में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर से अवगत कराया व सरकार से सहयोग राशि के लिए पत्र सौंपा। इस पत्र में प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी ने मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सैनी जी से खटीक समाज की ओर से निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है।

संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक का शिष्टमंडल दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री से मिला

प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी ने कहा कि खटीक समाज बहुत ही गरीब है।  लेकिन फिर भी समाज बन्धुओं के अपार सहयोग से समाज ने जमीन खरीद से लेकर अब तक करीब चार-पांच करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी बड़े कार्य को  बिना सरकार की मदद के पूरा नहीं कर सकते। इसलिए खटीक समाज आप से निवेदन करता है कि इस निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार से अनुदान लेने की मांग की।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खटीक समाज ने गरीब बच्चों के लिए अच्छा सोचा, उस सोच को पूरा करने के लिए खटीक समाज ने धरातल पर काम शुरू किया। इसके लिए धन्यवाद करता हूं। आपका कोचिंग सेंटर का कार्य जल्द पूरा हो जिससे गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त कोचिंग करने की सुविधा मुहैया हो, हरियाणा सरकार इसके लिए आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा अनुदान राशि देने की कोशिश करेगी ।

इस अवसर पर संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक हरियाणा की कार्यकारिणी व आजीवन सदस्य गण प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी , पूर्ण चन्द पंवार (पूर्व डीसीपी ), वरिष्ठ उपाध्यक्ष मामराज बड़गुजर जी, उपाध्यक्ष रामप्रताप बसवाला जी, नरसिंह दायमा जी, राजबीर सिंह तंवर जी, सलाहकार शिव चरण बड़गुजर जी, हरिशचन्द राजौरा जी,  विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक तंवर जी, कानूनी सलाहकार राजकुमार कटारिया जी, महासचिव भाई सुरेन्द्र बहल, सचिव राजकुमार सोलंकी ( नीटा सोलंकी ) सदस्य गण एवं पदाधिकारी गण मुलचंद पंवार बहादुरगढ़ , राजेश खन्ना नजफगढ़, सुरेन्द्र आसीवाल बहादुरगढ़ , लक्ष्मी नारायण कमवाल जी व हरीराम चौहान जी महेन्द्रगढ़,  सुनील कटारिया जी झज्जर, सुभाष सांखला जी, प्रेम सोलंकी जी, प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी, श्याम लाल बागड़ी जी दिल्ली , देवकी नंदन तंवर, हेमराज खन्ना,  समेत समाज के अन्य लोग मौजूद थे। प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी ने मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सभी का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *