Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानहरियाणा

पीवीसी मार्किट टीकरी कलां में आठवाँ कम्बल वितरण समारोह का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, सीएनजी पम्प गेट नंबर 02, टैम्पो स्टैण्ड के पास वीरवार 08 जनवरी 2026 को आठवाँ  कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से बतौर अतिथि उपस्थित हुए प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं का फूलो की माला पहनाकर, शाल ओढाकर व घड़ी स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया गया l

कम्बल वितरण समारोह में बतौर अतिथि प्रमुख समाजसेवी मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, रामप्रताप बसवाला , तिलक राज राजौरा पानीपत वाले, राजू छिलवाल, जंग बहादुर बड़गुजर दया राम बबेरवाल, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस) व सुभाष सांखला (संरक्षक, दिल्ली युवा जागृति मंच) द्वारा गरीब बुजुर्ग का फूलमाला से सम्मान कर कम्बल प्रदान कर कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई l उपस्थित सभी गणमान्य प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं के हाथों से गरीब, मजदूर, व असहाय महिला व पुरुषो को 700 कम्बल व शॉल वितरित किये गए। ठंड में कंबल व शॉल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए ।

दिल्ली में बदलते मौसम के साथ ही एकाएक सर्दी बढ़ गई । कड़ाके की सर्दी के साथ चलती ठंडी हवाओं ने आमजन मानस को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया । ठंडी हवाएं चलने से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई । जिससे गरीब, असहाय लोगो को ठंड से काफी परेशानी उठानी पर रही है l साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं । लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है l ऐसे में कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है । सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं । उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके । पीवीसी मार्किट टीकरी कलां में कम्बल वितरण के कार्यक्रम के दौरान कंबल लेने के लिए दूर-दूर से काफी संख्या में जरूरतमंद, बुजुर्ग व गरीब महिला व पुरुष लोगो की भीड़ एकत्रित हुई ।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राम प्रताप बसवाला, पतराम बसवाला,मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, हरिचंद राजोरा,रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, बाबूलाल बागोरिया,शंकर लाल भीलवारा, मनोज चौहान, शिव चरण बडगुजर,ओम प्रकाश आसीवाल,राजेश नारंग, तिलक राजौरा पानीपत वाले, मनीष गोगिया, अजय  राजौरा,रमेश ठाकुर, प्रहलाद शरण बड़सीवाल,बिशन गोयल, प्रवीन गोयल, डॉ.राकेश श्रीवास्तव, राजेश खिची, मुखराम सांकला, वीरेंद्र अरोड़ा, मंगल मल्होत्रा, हरी प्रकाश खींची,राजेश बहल, करतार बडगुजर, राजेश खिची, दीपक बहल, राकेश खिची, राम अवतार गजमोती, विक्की मिगलानी,राजेश खींची, गिरिराज भारती, दिनेश छिलवाल, संजय शाक्या, रामजी लाल तंवर, राकेश चौहान, संजीव कुमार, राम स्वरुप बसवाला, मुकेश राजौरा, कृष्ण नावरिया, ऋषभ पंवार, अमित रतवाया, राज बड़गुजर, मदन लाल सांवरिया,  धीरज पंवार, मामचंद तंवर, अमित पंवार, मनोज शर्मा, शेर सिंह बड़सीवाल, सोनू रतवाया, रामपाल प्रजापत, सफ़दर अलीम सहित समस्त सहयोगी व अनेक गणमान्य समाजसेवी व समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, संरक्षक सुभाष सांखला, अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल, उपाध्यक्ष अमित नावरिया, महासचिव प्रेम सोलंकी, कोषाध्यक्ष श्यामलाल बागड़ी, सचिव किशनलाल बागोरिया, सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *