युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा ऋषभ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किये
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा समाजसेवा की दिशा में एक नई पहल करते हुए ऋषभ हॉस्पिटल में मरीजों को फल, बिस्कुट व मिठाई का वितरण किया गया। सेवा कार्य के तहत आईसीयू, जनरल वार्ड एवं ओपीडी में भर्ती मरीजों को सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशीराम मीणा संस्था के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया श्रीमती अमृता जी,राज शर्मा, फरहीन जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामफुल राणा, जिला महासचिव दिव्या कराडिया जिला सचिव निशा बंसल जिला संगठन सचिव पूजा नारायण जिला सचिव आशा बेरवा वाड110 के उपाध्यक्ष दिनेश परेवा वह संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा ऋषभ हॉस्पिटल के मरीजों को फल वितरित करना एक अच्छा सामाजिक कार्य है, जिससे मानव समाज को राहत मिलती है :-
पोषण: फल मरीजों को ज़रूरी विटामिन और ऊर्जा प्रदान करते हैं। मानसिक राहत: यह कार्य मरीजों को अकेला महसूस नहीं होने देता और उन्हें भावनात्मक सहारा देता है। सामाजिक जुड़ाव: इससे मरीजों और समाज के बीच सकारात्मक जुड़ाव बनता है।



