साहित्य अकेदमी से प्रकाशित होंगें-सुवासिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस l राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा इस वर्ष 133 पांडुलिपियों पर लगभग चौदह लाख रुपये का सहयोग देने घोषणा की गई है। अकादमी की संचालिका बैठक में अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के अंतर्गत कुल 133 पांडुलिपियों पर लेखकों को सहयोग स्वीकृत करने की घोषणा की गई l
अकादमी पाडुंलिपि प्रकाशन सहयोग में हरीश सुवासिया की पहली किताब-संवेदना का संसार काव्य संग्रह का चयन किया गया है l इसके तहत अकादमी दस हजार रुपये सहयोग प्रदान करेगी l
हिंदी राजस्थानी साहित्यकार और व्याख्याता सुवासिया विगत पच्चीस वर्षो से देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं अकादमियों और प्रकाशन विभाग भारत सरकार के लिए नियमित कविता,कहानी,व्यंग और सपांदकीय काँलम लिखते हैं l इन्होने ब्यावर कालेज की पत्रिका मधुकशा का संपादन किया है l उत्कृष्ट लेखन के लिए इन्हे अनेक पुरस्कार सहित दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक है l