पर्यावरण संरक्षण हेतु युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा हर क्षेत्र में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पर्यावरण संरक्षण हेतु युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण के अंतर्गत बस्सी थाने मे विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि थाना इंचार्ज श्रीमान यशवंत सिंह व संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया रहे l थाना परिसर में पौधे लगाये गए l
युवा शक्ति सेवा संस्थान के संरक्षक व संस्थापक के आदेश अनुसार बस्सी विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व जमारामगढ विधानसभा अध्यक्ष राकेश शर्मा के द्वारा बस्सी थाने में वृक्षारोपण किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि थाना इंचार्ज यशवंत सिंह व संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया रहे और पौधे लगाने का कार्य किया गया l
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, महासचिव राजेन्द्र कुमार कुलदीप, सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, प्रदेश मिडिया प्रभारी नरेंद्र तिवारी, जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव नवरत्न मौर्य, वार्ड 122 अध्यक्ष भारती बैरवा, वार्ड 119 अध्यक्ष मनोहर कान्त मीणा रहे l
संस्थापक युवराज मुण्डोतिया ने अपने संबोधन में बताया है कि हमारी टीम के द्वारा हर क्षेत्र में विशाल परिंडे लगाये जा रहे हैं और साथ ही वृक्षारोपण भी हर क्षेत्र में कर रहे हैं l संस्थान के सभी पदाधिकारीयों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विशाल पौधे लगाये जा रहे हैं l जिसमें औषधीय नीम, अशोका, पीपल, बड व फल-फूल आदि सभी प्रकार के पेड लगाये जा रहे हैं l