रैगर समाज समिति सामोद के अध्यक्ष पद के लिए सर्व सहमति से किशोर कासौटिया को नियुक्त किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राजेंद्र कुमार सबल सामोद) l सोमवार रात्रि को रेगर समाज समिति सामोद के गठन के लिए मोहल्ले की एक आम मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग मे सभी महानुभावों ने अध्यक्ष पद को लेकर अपने अपने मत और विचार प्रस्तुत किया lअंतः सभी एकमत एक विचार होकर विशाल व्यक्तित्व के धनी व समाज सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले किशोर कासौटीया ज़ी पर आम समिति बनी और उन्हें सर्वसमिति से नव अध्यक्ष नियुक्त किया गया l
नव अध्यक्ष के अतिरिक्त चार सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष के पद पर पोकर मल रछोया ज़ी,कजोड़ मल सेठी ज़ी व कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनः केसरमल सबल ज़ी व सचिव पद के लिए मनीष पींगोलिया जी को सर्व सहमति से चुना गया l
सर्व कार्य कार्यकारिणी गठित होने के बाद सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी गई समाज को आप सभी से आशा हैं आपको जो नव जिम्मेदारियां दी गई है, कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से निभाते हुए समाज को नए आयाम व ऊंचाईयों पर ले जाने का आप सभी का सुन्दर प्रयास रहेगा l