Friday 04 April 2025 2:43 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षासमाज

रैगर समाज के गवर्नमेंट अधिकारीगण व कर्मचारियों के द्वारा पे बैक टू सोसाइटी के तहत नि:शुल्क कोचिंग सेंटर

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बाड़मेर, शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है। अब इस दान में बाड़मेर जिले के रैगर समाज के सभी अधिकारीगण व कर्मचारियों की रैगर गवर्नमेंट एम्पलॉई एसोशिएशन बाड़मेर गरीब बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क सेवा के रूप में कोचिंग सेंटर की शुरूआत की गयी है। रैगर गवर्नमेंट एम्पलॉई एसोशिएशन बाड़मेर के स्थायी सदस्य बनने के लिए 500/- रुपये का शुल्क अनिवार्य है और मासिक शुल्क 100/-रुपये निर्धारित है।

वर्तमान में रैगर समाज के गवर्नमेंट अधिकारीगण व कर्मचारियों के द्वारा पे बैक टू सोसाइटी के सूत्र का पालन करते हुए सामाजिक कार्यों में रुचि दिखा रहे है, जिसके तहत वे बिना किसी सरकारी मदद के आपसी सहयोग से बाड़मेर जिले के क्षेत्र में सरकारी स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु गरीब जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहे हैं। समाज के जरूरतमंदों बच्चों को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं।

रैगर गवर्नमेंट एम्पलॉई एसोशिएशन बाड़मेर के अध्यक्ष अमर चन्द नवल ने बताया कि एसोशिएशन का उद्देश्य समाज के बच्चों को कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षक को वेतन देकर निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाना, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो का आधार मजबूत करना है।

समाज के लोगो को जागरूक कर अंध विश्वास और पाखंड को समाप्त करने पर जोर दिया जा रहा है तथा समाज में रीति-रिवाज के नाम परअनावश्यक खर्चो की रोकथाम पर जोर दिया जा रहा है।

समाज के महापुरुषों की जयंती मनाना और युवा पीढ़ी को समाज के महापुरुषों के जीवन से परिचित करवाना।

समाज के नव चयनित और पद्धौन्नत कर्मचारियों के मान सम्मान हेतु समारोह आयोजित कर सम्मान प्रदान करना।

प्रतियोगी परीक्षाओ की जानकारी उपलब्ध कराना, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो का भौतिक सत्यापन कर वास्तविक खर्च उपलब्ध करवाना साथ ही सलेक्ट छात्रों को सहयोग प्रदान करना व करवाना।

रैगर गवर्नमेंट एम्पलॉई एसोशिएशन बाड़मेर के अध्यक्ष अमर चन्द नवल, उपाध्यक्ष मोहन लाल सिंघड़िया, महामंत्री खेम चन्द बडारिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश खोरवाल, संरक्षक अम्बाराम बडारिया व गोपाल दास खन्ना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close