Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजस्थान

सावित्री बाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य पर ग्वालियर में ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड समारोह किया जाएगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । गोपाल किरण समाजसेवी संस्था एवं साउथ एशिया इनिशिएटिव डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में 3 जनवरी 2026 को भारतीय इतिहास की प्रथम महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित सेमिनार का मुख्य उद्देश्य भारतीय इतिहास की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के समाज सुधार, स्त्री विमर्श एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके बहुआयामी योगदान पर विचार-मंथन करना है।

इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, प्राध्यापक, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक चिंतक एवं बिज़नेसमैन एक मंच पर एकत्र होकर अपने अनुभव साझा करेंगे। शिक्षण सरोकारों से जुड़े प्रतिभाओं का आयोजन मंडल द्वारा चयन कर ग्लोबल एजुकेशन एवं शिक्षक ICON स्टार अवार्ड–2026 से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का संपूर्ण विवरण आवेदन में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आयोजित सेमिनार में प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के समाज सुधार, स्त्री विमर्श एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके बहुआयामी योगदान के निम्न मुख्य विषय पर विचार-मंथन:-

* सावित्रीबाई फुले का स्त्री शिक्षा क्रांति में योगदान

* दलित-बहुजन एवं स्त्री मुक्ति आंदोलन में फुले दंपति की भूमिका

* सावित्रीबाई फुले का काव्य, पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्य

* जाति, लिंग एवं अंतरसंबंधों पर फुले विचारधारा

* समकालीन भारत में सावित्रीबाई फुले के विचारों की प्रासंगिकता

* सावित्रीबाई फुले और आधुनिक नारीवादी विमर्श

प्रथम एवं द्वितीय सत्र में इन विषयों पर व्याख्यान एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। तृतीय सत्र में प्रतिभाओं के चयनित श्रेष्ठ शोध पत्रों को बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान देश के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा नाटक “सत्ता” का एकल मंचन भी प्रस्तुत किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि संस्था इससे पूर्व कश्मीर से कन्याकुमारी एवं नेपाल में भी ऐसे आयोजन कर चुकी है। संस्था शिक्षा, साहित्य और समाज के प्रति समर्पित नवाचारी शिक्षकों एवं साहित्यकारों की प्रतिभा को सम्मानित कर उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाने का कार्य कर रही है।

इस कार्यक्रम हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा अपनी  प्रविष्टियाँ निर्धारित आवेदन पत्र के साथ ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। कार्यक्रम Pay Back to Society अवधारणा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए कार्यक्रम व्यवस्था हेतु सहयोग राशि निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर  2025 है, अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें :- मोबाइल :  9425118370, 9179671309, 9319206571, ई-मेल: gksss85_org@ rediffmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *