संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक हरियाणा की टीम द्वारा दिल्ली के लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक हरियाणा के प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी की कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मामराज बड़गुजर जी, उपाध्यक्ष रामप्रताप बसवाला जी, सलाहकार शिव चरण बड़गुजर जी, सदस्य जंग बहादुर बड़गुजर जी की टीम द्वारा दिल्ली, करोलबाग, टेंक रोड़, बापा नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के विकास व निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए खटीक समाज के लोगों से सहयोग राशि प्राप्त कर सदस्यता प्रदान की गई ।
सदस्यता अभियान के तहत खटीक समाज की आन बान शान दिल्ली के पूर्व महापौर, निगम पार्षद महेश खिंच्ची जी को संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक हरियाणा का 51,000/ रुपए सहयोग राशि के साथ सदस्यता ग्रहण करवाई। इनके अलावा टेंक रोड़ बापा नगर निवासी रमेश कोटिया जी S/o हुलासी राम कोटिया जी ने 5100/ रुपए सहयोग राशि दान दी व कमल जी द्वारा 5100/ रुपए सहयोग राशि देने पर संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक हरियाणा के प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मामराज बड़गुजर जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप बसवाला जी, सलाहकार शिव चरण बड़गुजर जी, महासचिव भाई सुरेन्द्र बहल, सदस्य जंग बहादुर बड़गुजर जी ने इन सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
दिल्ली के पूर्व महापौर महेश खिंच्ची जी ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक हरियाणा की टीम का खटीक समाज के विकास व निर्माण कार्यों के नेक कार्य के लिए आभार जताया। महेश खिंच्ची जी ने कहा कि संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक हरियाणा की समस्त कार्यकारिणी द्वारा समस्त खटीक समाज के सहयोग से रोहतक हरियाणा में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन का काम खटीक समाज के दानवीरों के सहयोग सें प्रधान प्यारेलाल कटारिया जी की समस्त कार्यकारिणी टीम के प्रयास से शिक्षा सदन रोहतक का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है। इसके निर्माण के पश्चात खटीक समाज के होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा व कोचिंग मिल सकेगी। जिससे खटीक समाज के होनहार बच्चों को में IAS , IPS , RAS, HCS व उच्चाधिकारी बनने का मौका मिलेगा।
पूर्व महापौर महेश खिंच्ची जी ने आगे कहा कि खटीक समाज के लोगों को रोहतक हरियाणा में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। जिससे निर्माणाधीन शिक्षा सदन का काम पूरा कर उसमें कोचिंग का कार्य शुरू किया जा सके। खिंच्ची जी ने कहा कि संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक की टीम ने शिक्षा के लिए जो कदम उठाया है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मामराज बड़गुजर जी, उपाध्यक्ष रामप्रताप बसवाला जी, सलाहकार शिवचरण बड़गुजर जी व जंग बहादुर बड़गुजर जी व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से खटीक समाज के दानवीरों के सहयोग राशि देने पर बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।



