धर्म गुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज की 131वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य सत्संग सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । धर्म गुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज की 131वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक गुरुद्वार श्री विष्णु मंदिर में स्वामी ज्ञानस्वरूपजी महाराज सत्संग सभागार,19 रैगर पुरा के प्रांगण में स्वामी मौजीराम सत्संग सभा ट्रस्ट (रैगर समाज) पंजीकृत के प्रधान यतींद्र कुमार मोहनपुरिया, महामंत्री डॉ सुभाष चंद्र कानखेडिया, कोषाध्यक्ष पृथ्वी राज डीगवाल, मंत्री दिनेश कुमार कानखेडिया, कार्यालय मंत्री ज्ञानेश्वर तोणगरिया ट्रस्टी, माम चंद तोणगरिया, हेमराज खजोतिया, मदन लाल सबलानिया, पंकज कानखेडिया, विशेष सहयोगी गिरधारी लाल डीग वाल व समस्त ट्रस्टी स्वयं सेवक मंडल के तत्वावधान में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को भव्य सत्संग आयोजित किया गया ।
सत्संग में रैगर समाज की आन बान शान और समाज के चिंतक प्रखर वक्ता एक मात्र लोकसभा सांसद योगिंद्र चांदोलिया जी, समाज सेवी मदन खोरवाल जी (अध्यक्ष जिला करोल बाग कांग्रेस कमेटी ), दुष्यंत कुमार गौतम जी ( पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महासचिव भाजपा), अनिल कुमार अकरणीया जी (कमांडेंट ITBP) , गंगा राम बारोलिया जी (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत) अपने दिल्ली से निर्वाचित पदाधिकारियों सहित, डॉ गोविंदानंद जी, प्रसिद्ध सत्संगी रामजी लाल बाकोलिया जी (प्रधान, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत ) अपने मंत्री मंडल सहित, सोहन लाल पीपलीवाल जी (श्री रैगर भारती दिल्ली) अपने साथियों सहित रामस्वरूप बोकोलिया जी (प्रधान, दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट रामदेवरा) अपने मंत्रिमंडल सहित, रविंद्र गुप्ता जी (पूर्व मेयर दिल्ली), सुनील सबलानिया जी (प्रधान, धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरूप सत्संग सभा के समस्त पदाधिकारी सहित), प्रदीप मोहन चांदोलिया जी (पूर्व प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत) अपने समस्त पूर्व पदाधिकारियों सहित, धन सिंह जलुथरिया जी (उपप्रधान रैगर धर्मशाला ट्रस्ट हरिद्वार,), पत्रकार डॉ रघुवीर सिंह गाड़ेगावलिया जी, धर्मपाल बारोलिया (प्रधान रैगर लक्षय पंचायत दिल्ली) अपने साथियों सहित, प्रधान ओम प्रकाश कानखेडिया जी अपने साथियों सहित, महिला शक्ति श्री मति दुर्गा देवी कानखेडिया, श्रीमती नवल खोरवाल जी, श्रीमति गीता सक्करवाल, श्रीमति वीना जाजोरिया व बड़ी संख्या में महिला शक्ति सत्संग सभा में सम्मिलित होकर स्वामी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
सत्संग में स्वामी जी का गुणगान भैरू प्रकाश रातावाल जी, ललित कुमार मौर्या जी, मनोहर लाल चांदोलिया जी, व श्रीमती गीता शक्करवाल जी सहित सभी ने अपनी मधुर वाणी मे गुरु महिमा के सुंदर भजन प्रस्तुत किये ।
सत्संग स्थल में संपूर्ण सेवा देने वाले तेज पाल सबलानिया जी, गुरु दत्त कुरडिया जी, सत्संग स्थल में छाया चित्र मुकेश कुमार कुरडिया जी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे विधि विधान से महा आरती की गई उसके उपरांत प्रसादी के रूप मे स्वादिष्ट भोजन कराया गया।
सत्संग में शामिल होने के लिए उपस्थित सभी आमंत्रित लोगो का मौजी राम सत्संग सभा ट्रस्ट की ओर से हृदय से हार्दिक धन्यवाद किया गया।



