Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज सत्संग सभा, मादीपुर द्वारा धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की 131वीं जयंती मनाई गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज सत्संग सभा, मादीपुर के तत्वाधान में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की 131वीं जयंती के अवसर पर रविवार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को श्री विष्णु मंदिर (रैगर समाज) मादीपुर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक स्वामी हेमा नन्द जी महाराज व स्वामी हीरा पुरी जी महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य सतसंग के द्वारा जयंती का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और हर्षौल्लास से मनाया गया l

धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज ने समाज के प्रति स्नेह रखते हुए सदेव सामाजिक एकता व अखंडता बनाये रखने के लिये लोगो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया करते थे । वे संत के साथ ही एक समाज सुधारक भी थे । उन्होंने सदैव सामाजिक रीति रिवाज में व्याप्त अंधविश्वास और धार्मिक भेदभाव जैसी बुराइयों के विरुद्ध आवाज़ उठाई और समाज को नई दिशा प्रदान की है । जिसका हमें आज अनुकरण करना चाहिये ।

रैगर समाज महान संतों को आदर सम्मान देते हुए उनकी जयंती एवं पर्व मनाए जाने की समृद्ध परंपरा का पालन करते हुए रविवार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को श्री विष्णु मंदिर (रैगर समाज) मादीपुर में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की 131वीं जयंती समारोह में उपस्थित संतो और अतिथियों के कर कमलो द्वारा धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज के चित्र के समक्ष ज्योत प्रज्वलित की गई l कार्यक्रम में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज सत्संग सभा के पदाधिकारियों द्वारा सत्संग में मौजूद संतो का चादर से स्वागत सम्मान किया और सम्मान राशि भी भेट की गई, इसके अलावा सत्संग में आने वाले समाज के गणमान्य सभी लोगो को पीले रंग का पटका पहनाकर स्वागत किया गया l अतिथियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गए l

श्री विष्णु मंदिर (रैगर समाज) मादीपुर में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की जयंती को मनाने हेतु भव्य सत्संग एवं भंडारे के आयोजन में दिल्ली की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के सदस्य, शिष्य परिवार व इष्ट मित्रो सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व युवा वर्ग के लोग सत्संग में शामिल होकर स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण करते हुए नमन किया l

सत्संग में महंत रामलाल मौर्या जी (धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज सत्संग सभा, मादीपुर) की मौजूदगी में गुरु महिमा का गुणगान हीरापूरी जी महाराज, विकास नाथ जी महाराज, कन्हैया लाल डीगवाल जी (स्वामी जीवाराम सत्संग सभा), श्रीमती गीता सक्करवाल (स्वामी निवृति नाथ सत्संग सभा), मनोहर लाल चान्दोलिया (अध्यक्ष जन्मोत्सव सञ्चालन समिति) व अरुण बसेटिया (अरुण म्यूजिकल ग्रुप) आदि सभी ने अपनी मधुर वाणी मे गुरु महिमा के सुंदर भजन प्रस्तुत किये और उपस्थित अनुयायियों को झुमने पर मजबूर कर दिया ।

कार्यक्रम के अंत मे विधि विधान से महा आरती की गई उसके उपरांत प्रसादी के रूप मे स्वादिष्ट भोजन कराया गया। सत्संग में शामिल होने के लिए उपस्थित सभी आमंत्रित लोगो का धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज सत्संग सभा की ओर से हृदय से हार्दिक धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर साहिल गंगवाल (क्षेत्रीय निगम पार्षद), राजेन्द्र लाडला, मदन खोरवाल, भीमसेन बंदरवाल, यसवंत सिवाल, सेवाराम मुण्डोतिया, जगदीश मौर्या, रूप नारायण रातावाल, आचार्य गोविंदा नन्द, घनश्याम सक्करवाल, जवाहर लाल उज्जिनिया, गंगा राम बारोलिया, रणजीत मुण्डोतिया, प्रभात मौर्या, लक्ष्मण बंदरवाल, कजोड़ राम मौर्या, हरी नारायण पीपलीवाल, ईश्वरलाल दोतानिया, अशोक सिवाल, विजय तोंगरिया, रोहतास कुमार बारोलिया, धर्मपाल बारोलिया, सुभाष सक्करवाल, जगदीश जलुथरिया, कुशाल चन्द मौर्या, ओमप्रकाश कानखेडिया, रामजी लाल बोकोलिया, जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया, योगेश्वरी पीपलीवाल, रामस्वरूप बोकोलिया, खुशहाल चन्द बड़ोलिया, कुंदन लाल खटनावलिया, राजेश चांदोलिया, रोशन कंसोटिया, सुंदर लाल नोगिया, राजेन्द्र खोलिया, तीरथ राम खोलिया, प्रवीण रछौया, यादराम कन्वाडिया, दलीप बिलुनिया, चेतन प्रकाश पिंगोलिया, संजय कुमार तोंगारिया, खुशाल चन्द सौन्करिया, वेदप्रकाश भुराडिया, मानसिंह नोगिया, योगेन्द्र कुर्डिया, प्रदीप मोहन चान्दोलिया, परमानन्द जाजोरिया, गोपाल पिंगोलिया, क्रांति रातावाल, रोहित भुरंडा, पृथ्वीराज डीगवाल, भेरुं प्रसाद रातावाल, हरीश दोतानिया, पुरषोतम जाजोरिया, शकुन्तला खोलिया, चन्द्र कांता सिवाल, गीता सक्करवाल, सुनीता चांदोलिया, शकुन्तला सेरसिया, प्रेमवती गाड़ेगांवलिया, तनूजा भुरंडा, योगेश्वरी पीपलीवाल, आदि गणमान्य महानुभावो के अलावा धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज सत्संग सभा, मादीपुर के प्रधान सुनील कुमार सबलानिया जी व महामंत्री नरेंद्र अटल जी, उपप्रधान प्रभु दयाल शेरसिया जी एवं प्रेम प्रकाश चाँदोलिया जी, मंत्री राजेंद्र खोलिया जी व कोषाध्यक्ष मोहन लाल डीगवाल जी सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *