अंता उप चुनाव हुई ऐतिहासिक जीत पर झालावाड़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों द्वारा जश्न मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर पत्रकार) l झालावाड़ 14 नवंबर 2025 को पूर्व सभापति मनीष शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस की अंता उप चुनाव हुई ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर एवं आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया l
शुक्ला ने बताया कि प्रमोद जैन भाया जी के विकास एवं धार्मिक कार्यों पर जनता ने पुनः उन पर विश्वास जताया एवं शुक्ला ने बताया कि आने वाले 2028 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत होगी एवं कांग्रेस की सरकार बनेगी l
इस दौरान शुक्ला के साथ कांग्रेस महासचिव पिड़ावा प्रदीप बाफना ब्लॉक कांग्रेस महासचिव पिडावा कल्लू पठान पिड़ावा सुरेश धाकड़ ग्रैनमर्चेंट अध्यक्ष पिडावा निलेश जैन पूर्व सरपंच दिनेश पाटीदार पूर्व पार्षद लालचंद रेगर पृथ्वीराज रेगर पंकज रेगर पूर्व पार्षद कलू खान एडवोकेट फिरोज चौधरी निलेश लोहार डा आदित्य कश्यप सुरेश मेघवाल सहीत अन्य लोग मौजूद रहे l



