संजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर एस सी प्रकोष्ठ की शक्तियां बढ़ाने की माँग रखी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ से दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने राजस्थान सरकार अधीनस्थ अनुसूचित जाति के लिए चल रहे एस सी प्रकोष्ठ की शक्तियां बढ़ाने की माँग मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन भेजकर की हैं संजीव वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से एस सी प्रताड़ना प्रकरणों की संख्या बढ़ी हैं जबकि इनके निस्तारण के लिए एस सी प्रकोष्ठ भी बना हुआ हैं ।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष को सख्त कार्यवाही के पॉवर क्यों नहीं दे रखी हैं, कभी मूंछे रखने पर,कभी घोड़ी चढ़ने पर, कभी मंदिर में जाने के नाम पर आज के दौर में भी एस सी के लोगो के साथ अन्याय होता हैं ऐसी नकारात्मक सोच से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है, सामाजिक विकास पर ज्यादा जोर देने की आवश्यकता है सामाजिक विकास से ही प्रदेश और राष्ट्र का विकास संभव है, इसलिए प्रकोष्ठ अध्यक्ष को सख्त कार्यवाही की पावर देवे ताकि एस सी प्रताड़ना केस कम हो सके, और सामाजिक विकास के लिए जितने भी आयोग की घोषणा हुई हैं उंनको शीघ्रता से गठित किया जाए ।