अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्वालियर में एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एवं विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉ कुमार रत्नम अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के आतिथ्य में एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अंशु सिंह, जिला आबकारी अधिकारी ग्वालियर, डॉ प्रवीण गौतम एसोसिएट प्रोफेसर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर, सोहन कुमार सहायक निदेशक आकाशवाणी,ग्वालियर, डॉ श्रीमती सुनीता पंद्रे, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल के गेट से अतिथियों के साथ एनसीसी कैडेटों (छात्राओं) ने मार्च पास्ट करते हुए सभागृह तक आये।
जहां डॉक्टर दिलीप कटारे सह प्राध्यापक पीएम श्री शासकीय पीजी डिग्री कॉलेज मुरैना ने सभा स्थल पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई थी । प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा बताया गया की उनके महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न मुद्दों पर पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से समाज में संदेश देने का प्रयास किया है। गोपाल किरन संस्था द्वारा अभी तक किए गए प्रयासों को भी इस पोस्टर प्रदर्शनी दर्शाया गया था ।
अतिथियों का परिचय महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा दिया गया किया गया और संस्था की ओर से कार्यकम के बारे में संस्था अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी ने मंच से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना वाचन से हुआ ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्रीमती चंचल सुमन,डॉ. दिलीप कटारे, डॉ अनुभा सिंह,डॉ बलबीर सिंह, रामप्रसाद बसेड़िया आदि जनो ने किया। अतिथियों का सम्मान शाल,और सील्ड देकर किया गया।
इस अवसर पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी 4,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 9,जन भागीदारी स्ववितीय पाठ्यक्रम 17, जिलाधीश स्तर पर कार्यरत 6, स्वास्थ्य कार्यकर्ता 3,सहायक अध्यापक/प्राध्यापक 21,सामाजिक कार्यकर्ता 15,शिक्षक/प्राचार्य 18,अधिकारी 3 सहित कुल 101 महिलाओं को एवं पांच लोगों को सम्मानित किया गया है।
उद्घाटन सत्र का संचालन अर्चना सागर एवं तकनीक सत्र का संचालन डॉ मनीष गिरी ने किया।