Wednesday 16 April 2025 10:25 PM
झालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागतराष्ट्रीय रेगर शिक्षा सेवा संघ के तत्वाधान में अम्बेडकर जयंती मनाई गई व स्टेशनरी बांटी गईरैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 135 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया ।
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ जिले की मीटिंग सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 08 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, बहिन कु.मायावती जी व राजस्थान प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार झालावाड़ जिले की अति महत्वपूर्ण बैठक अनंग कुमार जैन स्मृति भवन में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चन्द्र सिह किराड़ ने की ।

बैठक के मुख्य अतिथि  सी.पी. सिंह केंद्रीय कॉर्डिनेटर, व राजस्थान प्रभारी प्रभारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दलितों आदिवासियों के खिलाफ है और इस फैसले का बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावतीजी ने भी विरोध किया है, यह फैसला आरक्षण कोटे में कोटा देकर एससी एसटी को लड़ाने का काम किया है जो संवैधानिक नहीं है, बसपा इस कोर्ट के फैसले का विरोध करती है और इस फैसले को लेने की मांग करती है । एससी-एसटी आरक्षण जो पूर्व में लागू है उसका समर्थन करती है ।

राजस्थान में दलित आदिवासियों पिछड़ों पर अन्याय अत्याचार हत्याएं बलात्कार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।  राजस्थान में कानून का राज खत्म हो गया है और गुंडे माफिया का राज चल रहा है जिसको सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है ।  झालावाड़ जिला पूर्व मुख्यमंत्री का क्षेत्र है इसके बावजूद भी यहां पर महिला अत्याचार चरम पर है ।  

बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस दलितों आदिवासियों पिछड़ों की विरोधी रही है ।  दोनो पार्टियों ने एससी एसटी का वोट लिया है लेकिन जब इनके हक अधिकार की बात आती है तो इनके मुंह में दही जम जाता है ।  सरकार महंगाई रोकने और रोजगार देने में विफल रही है ।  साथ ही संगठन पर जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी का संगठन बहुत तेजी से मजबूत होगा और आगामी जो भी चुनाव होंगे वह मजबूती से लडे़ जायेंगे, वहीं सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई ।

विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि जोन प्रभारी हरिसिंह तेनगुरिया ने भी अपने विचार रखें और कहा जब-जब बीएसपी कमजोर हुई है दलितों आदिवासियों का शोषण हुआ है ।  बीजेपी कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे है । प्रदेश का कोई भी वर्ग खुश नहीं है ।  बीजेपी कांग्रेस दोनों ही जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त पार्टियां है ।  

बसपा के जोन प्रभारी  हनुमान सहाय अग्रवाल ने कहा कि दलित आदिवासी पिछड़े अपनी वोट की ताकत को पहचाने और वोट से ही अपना मान सम्मान और अपने अधिकारों को बचाया जा सकता है वोट से ही सत्ता की प्राप्ति की जा सकती है ।

बैठक में प्रदेश सचिव रणजीत सिंह जाटव, पूर्व प्रदेश सचिव डालूराम जी मेघवाल, जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी जी, रामस्वरूप जी बैरवा, पूर्व जिला अध्यक्ष  रामलाल जी रैगर, बालमुकंद कहार, बसपा नेता धनराज यादव, अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी, हाफीज सुफी सैयद हुसैन, राजेन्द्र कुमार मेघवाल, विष्णु प्रसाद मेघवाल, घनश्याम मीणा, शकुन्तला बाई भील, सुपात्तर भील, नन्दकिशोर यादव, प्रकाश यादव, मांगीलाल मेघवाल रामबाबू जाटव, राजकुमार यादव, अर्जुन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
16:55