युवराज मुण्डोतिया को प्रदेश सोशल मीडिया का दायित्व सौंपा गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कुन्दनपुरा जगतपुरा निवासी जिला महासचिव युवराज मुण्डोतिया को राजस्थान युवा कांग्रेस में सोशल मीडिया स्टेट एक्जीक्यूटिव मेम्बर का दायित्व सौंपा गया है, यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय हैड मनु जैन ने युवराज मुण्डोतिया के कार्य को देखते हुए उन पर प्रदेश सोशल मीडिया मेम्बर पद के लिए भरोसा जताया है।
युवा शक्ति सेवा संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया वर्तमान में जयपुर जिला महासचिव पद पर कार्यरत हैं l इस अवसर पर युवराज मुण्डोतिया ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार और धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का पूरा प्रयास करूँगा।
इस नियुक्ति को लेकर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओ में जोश और उत्साह का माहौल है, स्थानीय कार्यकर्ताओ ने युवराज मुण्डोतिया को मिठाई खिलाकर बधाई दी और राजस्थानी परम्परा के अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया l