Wednesday 12 March 2025 4:24 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

आगामी त्योहारों पर जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ शहर आगामी त्योहारों पर नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार 10 मार्च 2025 को डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा के द्वारा क्षेत्रीय लोगो के साथ गढ़ पार्क में मोहल्ला मीटिंग आयोजित कर त्योहारों के मौके पर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों से अपील की गई।

आयोजित की गई मीटिंग में डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने उपस्थित गणमान्य लोगो से कहा कि आगामी होली दहन, धुलंडी, चेटीचंड व ईद-उल-फितर आदि त्योहारों के मौके पर शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष उपाय किए गए हैं। यह भी सुनिश्चित किया कि विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय रहेगी ताकि हर नागरिक को सुरक्षा का अहसास हो सके।

डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने आगे कहा कि आप लोग क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखे और कोई भी असामाजिक तत्व त्योहारों में किसी प्रकार की खलल पैदा करने की कोशिस करे तो तुरंत पुलिस को बताएं, पुलिस हमेशा आमजन के साथ खड़ी हैं। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। इस मौके पर थाना अधिकारी रामकेश मीणा थाना कोतवाली पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close