अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , गाज़ियाबाद एवं अमित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में कविसम्मेलन का आयोजन होली मिलन के उपलक्ष में मनाया गया।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गाज़ियाबाद (उoप्रo)- 9 मार्च 2025 दिन रविवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , गाज़ियाबाद एवं अमित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में कविसम्मेलन एवं संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन होली मिलन के उपलक्ष में अमित्र थियटर, पटेल नगर-2, गाज़ियाबाद में किया गया, कविसम्मेलन में होली से सम्बंधित कविताओं, गीतों, और ग़ज़लों के तरह-तरह के जीवन, बसंत एवं प्रकृति के विभिन्न पहलुओं के रंग बिखेरे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता- अरविन्द भाटी (महासचिव-उ.प्र.), मुख्य अतिथि- डॉ. कमल किशोर भारद्वाज बुलंद शहर से, विशिष्ट अतिथि-डॉ. चेतन आनंद (महासचिव-मेरठ प्रान्त) रहे। सबसे पहले कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रजवलन के बाद सरस्वती वंदना सोनम यादव ने अपने मधुर कंठ से मधुर आवाज से की, जिससे श्रोताओं का मन को मोह लिया, इसके बाद बी. एल. बत्रा ‘अमित्र’ जी ने मंच की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया एवं सभी अतिथियों का सम्मान मालार्पण से किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बी. एल. बत्रा अमित्र जी ने सभी कवियों एवं कवियत्रिओं का मंच से स्वागत सम्मान मालार्पण से करवाया गया। और फिर इसके बाद संगीतमय प्रस्तुति भीमराज यदुवंशी एंड ग्रुप ने होली के इस कार्यक्रम समां बाँध दिया यह संगीतमय प्रस्तुति को अंजाम देने वाले कलाकार प्रतीक्षा पतारी, कोमल सागर, वंशिका, मुस्कान, अकाशी, शगुन, एवं गुंजन इत्यादि रहे इन सभी कलाकारों ने सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन वंदना कुंअर रायजादा एवं निवेदिता शर्मा जी ने संयुक्त रूप में बेहतरीन अंदाज में किया। जहाँ पर एक के बाद एक शायर एवं शायराओं ने अपनी बेहतरीन उपस्थिति एवं प्रस्तुति अपनी रचनाओं के माध्यम से दर्ज कराई। यहाँ उन सभी विशिष्ट साहित्यकारों, ग़ज़लकारों, गीतकारों के नाम इस प्रकार हैं जिन्होंने अपना काव्य पाठ किया :
अरविन्द भाटी-बुलंदशहर, डॉ. कमल किशोर भारद्वाज -बुलंदशहर, डॉ. चेतन आनंद, संगीता अहलावत-बुलंदशहर, बी. एल. बत्रा ‘अमित्र’(सचिव -अध्यक्ष), डॉ. (प्रोफेसर) कमलेश संजीदा (सचिव -संस्था) , वंदना कुंअर रायजादा, सोभा सचान, लक्ष्मण यादव, सोनम यादव, डॉ. मधु लता श्रीवास्तव, डॉ. राखी अग्रवाल, ज्योति किरण राठौर, रविकांत, डॉ. सरिता गर्ग सरि, के.के, अरोरा, डॉ. श्वेता त्यागी, स्नेहलता भारती, गोल्डी गीतकार, शान्त्वना सिंह शुक्ला, डॉ. निवेदिता शर्मा, पारो चौधरी, रोहित पाराशर, सतेन्द्र यादव एवं बहुत सारे श्रोता उपस्तिथ रहे जिन्होंने होली मिलन के उपलक्ष पर आधारित कविताओं, ग़ज़लों एवं गीतों का भरपूर सरहाया, होसला अफज़ाई की एवं भरपूर आनंद उठाया। और फिर फूलों से होली मिलन का रंगा-रंग कार्यक्रम घंटों चला फिर सभी ने खूब आनंद उठाया।
अंत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, गाज़ियाबाद के बी. एल. बत्रा अमित्र(अध्यक्ष) जी ने सभी का आभार व्यक्त किया, पूरे कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्यत: गाज़ियाबाद के सतेन्द्र यादव- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी एवं उनके साथिओं की उपस्तिथि रही एवं इस अवसर पर उपस्थित कविओं , कवियत्रिओं एवं कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, यह कविसम्मेलन, संगीतमय प्रस्तुति एवं होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।