रैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 135 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l 14 अप्रैल का दिन भारतीय नागरिको के लिए बेहद खास है। इस दिन देशभर में देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 135वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रैगर समाज पंचायत (पंजी०) मादीपुर के तत्वाधान में 14 अप्रैल 2025 को श्रद्धा भाव से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर मनोरजन से भरपूर शानदार सांस्कृतिकव रंगारंग कार्यक्रम श्री विष्णु मंदिर के प्रथम तल पर आयोजित किया गया l जिसमे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो से रैगर समाज के गणमान्य महानुभाव शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने निर्धारित व्यवस्था अनुसार बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया और आयोजकों द्वारा सभी को पंचशील का पटका पहनाकर सम्मान दिया गया।
बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था।
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने कमजोर और शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया और जातिवाद और छुआछूत वाली मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई l बाबा साहब अपने जीवन में संघर्ष करते हुए तीन मूलमंत्र दिए थे, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। बाबा साहब के इन विचारों ने करोडो युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिसका परिणाम हमे समाज में आज देखने को मिल रहा है l
रैगर समाज के बाहुल्य क्षेत्र मादीपुर में सुसज्ज्ति श्री विष्णु मंदिर के परिसर में बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित लोगो द्वारा निर्धारित व्यवस्था अनुसार बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर नमन कर श्रद्धांजलि से हुआ ।
समारोह का मुख्य आकर्षण जादूगर संजोग सिंह ने अपने मैजिक शो के दौरान खूबसूरत तरीके से हैरतगंज करतब दिखाकर समाज को हम कैसे एकता के सूत्र में पिरो सकते है, जो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के शिक्षित बनो, संगठित रहो के सन्देश को मनोरजक खेल के माध्यम से समझाया गया । साथ ही मैजिक शो में बच्चो ओर बड़ो को खेल प्रतियोगिता के माध्यम से एक अलग ही अंदाज में एकता के सूत्र में पिरोने का संदेश दिया । जिसको सभी आयु वर्ग के लोगो ने समझने में रूचि दिखाई।
इस अवसर पर राजस्थानी, हरयाणवी लोक गीत ओर बाबा साहेब के गीतों पर कलाकारों द्वारा आकर्षक भेषभूषा में बहुत ही खूबसूरत सांस्कृतिक नृत्य किया गया और उपस्थित लोगो की तालियों के माध्यम प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम के दौरान होने वाली गतिविधि में भाग लेने वाले सभी लोगो को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम के अंत में रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी और उनके मंत्रिमंडल और सहयोगियों द्वारा केक काटकर मनाया ओर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागी बच्चो, महिलाओ व पुरुषो को केक वितरित कर जन्मोत्सव के कार्यक्रम यादगार बना दिया गया ।
रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी एवम उनके मंत्रिमंडल और सहयोगियों द्वारा समाज में नवाचार के माध्यम से रचनात्मक कार्य कर समाज को विकास की और दिशा प्रदान की जा रही है जो अन्य सामाजिक संस्थाओ के लिए अनुकरणीय हो सकते है। रैगर समाज पंचायत के नवाचार कार्यों में मंचासीन वी आई पी कल्चर को समाप्त करना। मंच केवल कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलबध या मंच का पारितोषक वितरण हेतु उपयोग करना।
जयंती या श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में निर्धारित व्यवस्था अनुसार हर एक व्यक्ति द्वारा पुष्प अर्पित करने की बेहतरीन व्यवस्था करना।
कार्यक्रम में मंत्रिमंडल द्वारा आगुन्तको के लिए जलपान व भोजन की सराहनीय सुव्यवस्थित व्यवस्था करना ।