राकेश छोकर को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । नई दिल्ली, 7 दिसंबर 2025 – हिंदी की गुंज, टोक्यो, जापान के तत्वाधान में रविवार को पुस्तक लोकार्पण एवं वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन बी एन पांडेय हॉल, गांधी दर्शन, राजघाट पर किया गया। इस अवसर पर सहारनपुर निवासी राकेश छोकर को विभिन्न क्षेत्रो में उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
राकेश छोकर को अतिथियों द्वारा गले में माला, पटका और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
राकेश छोकर ने अपने बारे में समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे बी एस सी, समाज शास्त्र से स्नातकोत्तर हैं और विश्वकीर्ति धारक साहित्यकार, पत्रकार, गीतकार एवं किसान हैं। उन्होंने 14 विश्व रिकॉर्ड्स की उपलब्धियां हासिल की हैं और यू एन, डब्लू एच ओ, नासा सहित अन्य कई वैश्विक संस्थाओं के प्लेटफार्म पर सहभागिता की है।
राकेश छोकर को महामहिम राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री सहित अनेकों प्रतिष्ठित विभूतियों द्वारा सम्मानित किया गया है और विभिन्न संस्थाओं से मानद डॉक्टरेट उपाधियां प्राप्त की हैं। वे साहित्य (काव्य, उपन्यास, बायोग्राफी, समीक्षात्मक) पर महत्वपूर्ण पुस्तकों का सृजन और संपादन कर रहे हैं और लघु फ़िल्मों एवं वृतचित्रों में गीतकार की भूमिका निभा रहे हैं। प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। दस वर्षों का शिक्षण अनुभव है।



